- बी.ई. प्रवेश के आवेदन के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट https://nfscbtechadmissions.com का अवलोकन करें।
- सार्वजनिक उपक्रम, केंद्रीय, राज्य और निजी संगठनों में मौका।
- शोधकर्ता, डिजाइनर, सलाहकार, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, अग्निशमन अधिकारी का पद मिलेगा।
- सुरक्षा अधिकारी या SHE विशेषज्ञ के रूप में विविध कॅरियर पथ पर आगे बढ़ सकते हैं।
- विदेशों में भी फायर इंजीनियरों की बहुत आवश्यकता है।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय नागपुर (National Fire Service College Nagpur) (NFSC) उत्कृष्टता की विरासत वाले एक प्रमुख संस्थान के रूप में आपके लिए बेहतरीन अवसर देता है। इस महाविद्यालय का फायर इंजीनियरिंग (Fire Engineering) में बी.टेक. उपाधि प्रोग्राम (B Tech Degree Program) राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (Rashtrasant Tukdoji Maharaj Nagpur University) (RTMNU) से संबद्ध है और AICTE द्वारा अनुमोदित है।
खास बात यह है कि यहां से शिक्षा ग्रहण करने वालों के लिए प्लेसमेंट का सीधा मौका मिलता है। नौकरी का भरपूर मौका होने के बावजूद, देशभर में इस संस्थान से स्टूडेंट अनभिज्ञ हैं। बेहतर भविष्य के लिए आपके लिए यह खबर काफी अच्छी साबित हो सकती है।
एक असाधारण प्लेसमेंट रिकॉर्ड के साथ, आप सार्वजनिक उपक्रम, केंद्रीय, राज्य और निजी संगठनों में शोधकर्ता, डिजाइनर, सलाहकार, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, अग्निशमन अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी या SHE विशेषज्ञ के रूप में विविध कॅरियर पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। विदेशों में भी फायर इंजीनियरों की बहुत आवश्यकता है।
ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी की पत्नी सावित्री जंघेल ने प्राप्त की डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की उपाधि
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय नागपुर (National Fire Service College Nagpur) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड उल्लेखनीय है, जो स्नातकों को प्रतिष्ठित संगठनों में प्रमुख पदों पर हासिल होने हेतु सुनिश्चित किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: E2 से E7 ग्रेड के अधिकारियों के लिए खास इवेंट, पढ़िए डिटेल
आपको नौकरी के लिए यहां मिलता है मौका
बी.टेक. (फायर इंजीनियरिंग) (B.Tech. (Fire Engineering)) कार्यक्रम के स्नातकों के पास उत्कृष्ट कॅरियर की संभावनाएं हैं, जिनमे प्रमुख नियोक्ताओं जैसे ओएनजीसी, गेल, सेल, आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल, रिलायंस, वेदांता, टाटा पावर, एमएनजीएल, एनआरएल, सीपीसीएल, एलएंडटी, डीएलएफ, इंडियन ग्लाइकॉल, टोरेंट गैस और बीआईएएल जैसे प्रमुख संगठन शामिल हैं। नए स्नातकों के लिए प्रारम्भिक वेतन 22 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है और औसत पैकेज 14 लाख रुपये है।
ये खबर भी पढ़ें : ED माइंस समेत ये अधिकारी रिटायर, BSP OA ने दी खास विदाई
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि…
बी.टेक. (फायर इंजीनियरिंग) के लिए प्रवेश खुले हैं तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2024 है। बी.ई. प्रवेश के आवेदन हेतु पर इस महाविद्यालय की वेबसाइट https://nfscbtechadmissions.com/ पर जाएं अथवा कार्यालय के टेलीफोन क्रमांक (8983300060/0712-2982225) पर कृपया संपर्क कर सकते हैं।
जानिए महानिदेशक विवेक श्रीवास्तव ने क्या कहा…
एनएफएससी फायर इंजीनियरिंग (NFSC Fire Engineering) शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, जो ऐसे पेशेवरों का निर्माण करता है, जो जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं। उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करती है कि हमारे स्नातकों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमेशा उच्च मांग बनी रहे।
विवेक श्रीवास्तव,
महानिदेशक (एफएस, सीडी एवं एचजी) गृह मंत्रालय, भारत सरकार