- National Mineral Development Corporation के कर्मचारियों के लिए 14 अगस्त का दिन खास है।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) के कर्मचारियों के लिए 14 अगस्त का दिन खास है। कर्मचारियों के हाथों में सोने का सिक्का आ गया है। छत्तीसगढ़ की एनएमडीसी (NMDC) खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को उपहार स्वरूप सोने का सिक्का भेंट किया जा रहा है। जिन कर्मचारियों को गोल्ड क्वाइन मिला है, वह बकायदा सेल्फी तक ले रहे हैं। घर-परिवार में खुशियों का आलम है। सोने का उपहार पाकर कर्मचारियों का चेहरा भी खिला हुआ है।
पात्र कर्मचारियों को उपहार का वितरण किया जा रहा है। बीआईओएम, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, बचेली के पात्र कर्मचारियों को उपहार (सोने का सिक्का) वितरित किया जा रहा है। इसमें प्रोडक्शन प्रॉफिट इन्डेक्स मेमेनटोस स्कीम (पीपीआईएमएस) एवं वार्षिक उपहार योजना 2022-23 के अंतर्गत स 82,818 रुपए की राशि का उपहार सभी पात्र नियमित कर्मचारियों (Active Employees) को वितरित किया जा रहा है।
सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने सामान्य कार्य घण्टों को बाधित किए बिना उपहार प्राप्त करें। सोने के सिक्के की अतिरिक्त राशि की कटौती तीन किस्तों में की जाएगी, जिसकी शुरूआत जुलाई 2023 के चेतन से की जा चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई खुर्सीपार में प्रथम मिनी माता की मूर्ति स्थापित, सतनामी समाज के गुरु बने गवाह
NMDC employees getting 15 gram gold coinके पात्र कर्मचारियों को बैला क्लब में सोने का सिक्का उपहार के रूप में वितरित किया जा रहा है। बैला क्लब से उन्हें सूची में हस्ताक्षर करने के पश्चात प्राधिकृत पर्ची प्राप्त करनी होगी तथा उसके बाद उपहार प्राप्त करना होगा। अपना फोटो पहचान पत्र साथ में लेकर ही जाएं। ऐसे व्यक्ति जो स्वर्ण सिक्का पाने के लिए पात्र है, किंतु रोल्स पर नहीं है, उनके लिए अलग से परिपत्र जारी किया जाएगा।