एनएमडीसी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मुलाकात, पे-स्केल पर चर्चा

NMDC employees met Chief Minister Vishnu Dev Sai, discussed pay scale
  • खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल की ओर से केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार के नाम का ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के माध्यम से आगामी कार्रवाई बाबत सौंपा गया।

सूचनाजी न्यूज, किरंदुल। भारतीय मजदूर संघ (bhartiya Majdur Sangh) से सम्बद्ध किरंदुल शाखा की खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister of Chhattisgarh Vishnudev Sai) से मुलाकात की है। दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के बचेली आगमन पर हैलीपेड में उनका हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट विरोध-प्रदर्शन से नहीं थमने वाला, कब्जेदारों को खदेड़ने का अभियान रहेगा जारी

एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान के संदर्भ में केंद्रीय इस्पात मंत्री से परिचर्चा एवं पत्राचार कर आवश्यक आगामी कार्रवाई कराते हुए शीघ्र लागू कराने बाबत ज्ञापन सौंपा गया। चर्चा की। साथ ही साथ खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल की ओर से केंद्रीय इस्पात मंत्री भारत सरकार के नाम का ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के माध्यम से आगामी कार्रवाई बाबत सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के युवा कर्मी चाहते हैं अंडमान निकोबार की सैर, कॅरियर ग्रोथ, प्रमोशन, पढ़िए जीएम से और क्या कहा

इस पर सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है। खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, बसंत जांगड़े, दानेश्वर जोशी, नरेंद्र साहू, लिशांष सिंह, सुरेश ठाकुर, अजय कुमार, सूरमा दास, सुधा सहित यूनियन के पदाधिकारीं एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी न्यूज: दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूनिवर्सल रेल मिल में सेफ्टी पर खास इवेंट