- ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने, दुर्घटनाएं रोकने तथा अवैध कब्जा हटाने के लिए संपदा न्यायालय द्वारा भी आदेश दिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने कब्जेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। प्रबंधन का कहना है कि प्रवर्तन विभाग (Enforcement Department) पर अवैध कब्जेधारियों द्वारा किए जा रहे धरने प्रदर्शन से कोई फर्क नहीं पर रहा, इन अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी
मंगलवार को रिसाली सेक्टर, डीपीएस चौक में अवैध कब्जेधारियों, अवैध दुकानों, ठेले माफिया के विरुद्ध कार्यवाही की गई। रिसाली डीपीएस चौक में अवैध रूप से दुकानें तथा ठेले लगाने के वजह से ट्रैफिक जाम होने के साथ दुर्घटनाएं ही हो रही है। सड़क सकरी हो गई है। चौक होने के वजह से भीड़ अधिक होती है। लोगों द्वारा अवैध दुकानों, ठेलो के सामने मोटर साइकिल, कार इत्यादि खड़े कर के फल, नारियल, सब्जी, अन्य सामान लेते हैं। इससे जाम लगता है।
इस वजह से लोगों को आने जाने में परेशानियां तथा दुर्घटना हो रही। इस वजह से प्रवर्तन विभाग द्वारा किए गए कार्यवाही में करीब दो दर्जन ठेले, खोमचे, अवैध दुकानें हटाई गई। उन्हें चेतावनी दी गई कि पुनः दुकानें ना लगाए। साथ ही तीन ठेलों को जब्त किया गया। कुछ दलाल तथा भूमाफियाओं द्वारा दुकानें तथा ठेले लगवाकर वसूली की जा रही है।
ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने, दुर्घटनाएं रोकने तथा अवैध कब्जा हटाने के लिए संपदा न्यायालय द्वारा भी आदेश दिया गया है। आम नागरिकों द्वारा भी इसकी शिकायत की गई है। विभाग द्वारा आगे भी अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।