भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के हैप्पीनेस की धज्जियां उड़ा रही नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी

Non-executive promotion policy is ruining the happiness of the employees of Bhilai Steel Plant
स्विगी को विविध, कुशल और नौकरी के लिए तैयार प्रतिभा प्राप्त होगी।नौकरी चाहने वाले लाखों लोगों को रोजगार मिलेंगे।
  • रेटिंग को प्रमोशन के साथ जोड़ने से जो परिणाम अब कर्मियों के सामने आ रहा है, उससे कर्मी हताश हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों के प्रमोशन पर बवाल जारी है। नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी कर्मियों के रेटिंग को प्रमोशन से जोड़ने की पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग को लेकर सीटू ने कार्यपालक निदेशक संकार्य को पत्र लिखकर घेराबंदी की है। साथ ही कर्मचारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के Director Technical, Projects & Raw Materials एमआर गुप्ता पहुंचे DSP-ASP, ये रहा खास

पत्र में सीटू नेताओं ने कहा कि रेटिंग को प्रमोशन के साथ जोड़ने से जो परिणाम अब कर्मियों के सामने आ रहा है, उससे कर्मी हताश हैं। इसीलिए नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी के तहत कर्मियों को दिए जा रहे रेटिंग को उनके प्रमोशन एवं अपग्रेडेशन के साथ जोड़ने के नियम का अध्ययन कर इस नियम को खत्म करने की दिशा में उचित कदम उठाएं, ताकि कर्मियों का मनोबल बढ़ाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत पुनर्वास नीति 2025 लागू, जिलों में बनी कमेटी

NEPP के शर्तों में दर्ज है रेटिंग सिस्टम एवं प्रमोशन रोकने की पॉलिसी

25 जून 2021 को नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी NO. – MPS/Pers/NEPP/2021/334 का समझौता कार्मिक प्रबंधन एवं तत्कालीन मान्यता प्राप्त यूनियन के बीच हुआ था जिसके तहत कर्मियों के प्रमोशन एवं अपग्रेडेशन के साथ यह शर्त जोड़ दिया गया कि किसी कर्मी के प्रमोशन अथवा अपग्रेडेशन के समय उसके 3 साल के रेटिंग का अप्रेजल देखा जाएगा एवं अप्रेजल के अनुसार बी अथवा सी रेटिंग मिलने पर समझौता में दर्ज शर्तों के अनुसार प्रमोशन अथवा अपग्रेडेशन को रोक दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों की 9 रुपए बढ़ी मजदूरी, पढ़ें डिटेल

दो महीने बाद रिटायर होने वाले कर्मी का भी किया जा रहा है काउंसलिंग

30 जून 2021 से लागू हुए नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी के दुष्परिणाम देखने को मिल रहा हैं एक तरफ जहां 30 से 35 साल तक संयंत्र के उत्पादन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए संयंत्र को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले कर्मियों को बी अथवा सी रेटिंग देकर प्रमोशन तक रोकने की नौबत आ गई है।

ये खबर भी पढ़ें राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस 2025: बहादुरी में भिलाई स्टील प्लांट का फायर ब्रिगेड पूरे भारत में है मशहूर

वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे कर्मी जो स्वास्थ्यगत कारण से लाचार होने के बावजूद उत्पादन में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं तथा कुछ कर्मी जिनका दो महीने से डेढ़ साल की नौकरी बची हुई है ऐसे कर्मियों को बी अथवा सी रेटिंग देकर काउंसलिंग किया जा रहा है जिसके कारण कर्मियों में हताशा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के प्रमोशन में NEPP की अड़चन, प्रबंधन थमा रहा चिट्ठी, मचा हड़कंप

काम का बोझ बढ़ाने के साथ ही सता रहा है रेटिंग का डर

जब भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई उस समय संयंत्र की क्षमता एक मिलियन टन थी जिसमें स्थाई 60000 से ज्यादा कर्मी काम किया करते थे आज 7 मिलियन टन के संयंत्र में लगभग स्थाई 10000 कर्मी कार्यरत हैं एवं कर्मियों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ बढ़ गया है ऐसे में रेटिंग सिस्टम को प्रमोशन के साथ जोड़कर प्रमोशन एवं अपग्रेडेशन को रोकना कर्मियों के खुशी के साथ खिलवाड़ है जिसका असर संयंत्र के उत्पादन पर पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें: विवाहित, अविवाहित और नवविवाहित कर्मियों को BSP के तर्ज पर दीजिए BSL में सेलम स्टील का शुभ सौगात बर्तन सेट: BAKS

एथिकल स्टील स्लोगन के हैप्पीनेस की धज्जियां उड़ा रहा है NEPP का अप्रेजल

सीटू नेताओं ने कहा कि संकार्य प्रमुख ने जिस एथिकल स्टील का नारा दिया है उस नारे के तहत इस्पात उत्पादन में नई परिभाषा के साथ उत्पादन की नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है बस शर्त है। उसका सही से पालन किया जाए, क्योंकि सुरक्षा के साथ जब इस्पात का उत्पादन होगा तब न केवल सुरक्षा के साथ उत्पादन करने वाले इस्पात के नियम का पालन होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण में गौरवान्वित स्थान बना रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Employee Wedding Gift Scheme: कर्मचारियों-अधिकारियों की शादी पर भिलाई स्टील प्लांट देगा ये खास गिफ्ट, पढ़ें डिटेल

इसीलिए एथिकल स्टील में हैप्पीनेस का सबसे ज्यादा महत्व है जो सीधे-सीधे काम करने वाले कामगार अर्थात कर्मियों एवं अधिकारियों से जुड़ा हुआ है जिस पर काम किया जाना जरूरी है। किंतु नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी का अप्रेजल सिस्टम इस हैप्पीनेस की धज्जियां उड़ा रहा है जिसका अध्ययन कर रोक लगाया जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: ईपीएफओ के उमंग ऐप, आधार चेहरा प्रमाणीकरण, यूएएन, डिजिटल सेवा, जीवन प्रमाण पत्र पर गुड न्यूज