स्वर्ण जयंती पर OA-BSP की डायरी का अनावरण, DP और DIC बने गवाह

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सेफी व ओए के स्वर्ण जयंती को यादगार बनाया गया है। इसके लिए डायरी का प्रकाशन किया गया। ओए-बीएसपी ने पहली बार डायरी का प्रकाशन किया है, जिसका अनावरण निदेशक प्रभारी के सभागार में आयोजित समारोह में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अर्निबान दासगुप्ता व सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह तथा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गदरे के हाथों किया गया।

BSP के बैरियर को तोड़ने की कोशिश, टला हादसा, इधर-बोरिया गेट पर जान जोखिम में

इस अवसर पर सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सचिव द्वय रेमी थामस, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय जीपी. सोनी, निखिल पेठे एवं उपाध्यक्ष माइंस वेणु गोपाल देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस डायरी का वितरण सदस्य अधिकारियों को जोनल प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:  शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धमधा नाका में हादसा, कुकर फटने से सफाई कर्मी झुलसी

दूसरी ओर ओए ने महिला अधिकारियों को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की महिला अधिकारियों का रुतबा अब और बढ़ गया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की महिला अधिकारियों को अब आफिसर्स एसोसिएशन में सियासत करने का मौका मिल गया है। बीएसपी ओए (BSP OA) ने आमसभा में महिला अधिकारियों को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करा लिया है।
आफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, सचिव द्वय रेमी थामस, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय जीपी. सोनी, निखिल पेठे एवं उपाध्यक्ष माइंस वेणु गोपाल देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे।