भिलाई टाउनशिप के कब्जे तक नहीं अब कॉमन मुद्दे पर ओए-यूनियन का संयुक्त मोर्चा

  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर का कहना है कि भिलाईवासियों का भिलाई को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने का संकल्प पूरा करने की लड़ाई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में अतिक्रमण के खिलाफ अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने हाथ मिला लिया है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा का दायरा अब और बढ़ने जा रहा है। टाउनशिप में अतिक्रमण के खिलाफ ये मोर्चा काम करता रहेगा। साथ ही कॉमन मुद्दे को लेकर बीएसपी प्रबंधन से बातचीत भी करेगा। अतिक्रमण के खिलाफ दोनों वर्ग ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल चौक पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके कइयों को बड़ा संदेश दे दिया है।

संयुक्त मोर्चा ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो कर्मचारी यह सवाल उठा रहे हैं कि अतिक्रमण के विषय की तरह कर्मचारियों के लंबित मुद्दों पर भी बात की जाए, अब उसी दिशा में संयुक्त मोर्चा आगे बढ़ने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के माइंस-राइट्स में ठेका मजदूरों को मिल रहा रात्रि भत्ता, भिलाई स्टील प्लांट में नहीं…

भिलाई टाउनशिप के आवास, स्कूल, हॉस्पिटल, वेलफेयर आदि विषयों को लेकर अधिकारी और कर्मचारी वर्ग का संयुक्त मोर्चा उच्च प्रबंधन से सीधेतौर पर बातचीत करेगा, ताकि मुद्दों को हल कराया जा सके। अगर, यह सार्थक होता है तो निश्चित रूप से बीएसपी के कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि जिस तरह से बीएसपी के आफिसर्स एसोसिएशन और सभी यूनियन ने एकजुटता दिखाई है, इससे वाकई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। यह मोर्चा मजबूत रहेगा तो प्रबंधन पर कोई दूसरी एजेंसी दबाव नहीं बना सकेगी। पर्दे के पीछे से दबाव बनाने वालों के मंसूबे पर पानी फिर जाएगा। कार्मिकों के साथ ही यह प्रबंधन के लिए भी ठीक है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों को चाहिए Electric कार, स्कूटर और बाइक के लिए एडवांस

बीएसपी के ट्रेड यूनियनों व आफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चे का सांकेतिक प्रदर्शन सफल रहा है। लगभग 800 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी भागीदारी निभाई है। विरोध प्रदर्शन को अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों का भारी समर्थन मिला है। खास बात यह है कि भिलाई के हर वर्ग के लोग शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Chairman: बोकारो स्टील प्लांट के DIC अमरेंदु प्रकाश के पास है दूसरी बार भी चेयरमैन बनने का मौका, 2030 में रिटायरमेंट

बीएसपी की जमीन व मकानों पर हो रहे अवैध कब्जों, अवैध निर्माणों तथा कतिपय तत्वों द्वारा भिलाई में आवासों को अवैध रूप से किराये पर चलाने जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों को लेकर बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन एवं ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चे के आह्नवान पर सेक्टर-9 अस्पताल चौक पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का रिजल्ट भी दिखेगा। भिलाई में फैलाई जा रही अराजकता, अवैध कब्जों, असुरक्षा एवं दबंगई के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों द्वारा भिलाई की प्रबुद्ध जनता की आवाज को मजबूत करने के लिए इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township: कब्जे के खिलाफ हजारों अधिकारी-कर्मचारी उतरे सड़क पर, नारेबाजी और आक्रोश से दिया सियासी उलटफेर का संकेत

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर का कहना है कि भिलाईवासियों का भिलाई को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने का संकल्प पूरा करने की लड़ाई है। विगत कुछ समय से भिलाई टाउनशिप में अनेक अवैध निर्माण किए गए हैं जो कि तकनीकी रूप से अत्यंत ही असुरक्षित एवं दोयम स्तर के हैं जो कि भिलाई के रहवासियों के लिए एक संभावित खतरा है।

इस प्रकार के अनियोजित, गुणवत्ताहीन तथा बिना अनुमति के भिलाई टाउनशिप को अवैध निर्माण से ढकने के प्रयास को भिलाई की जनता ने बड़ी गंभीरता से लिया है। भिलाई की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बहाल करने हेतु तथा टाउनशिप में व्याप्त भय जो लोगों के दिलों दिमाग में घर कर गया था, जिसका परिणाम सेक्टर-9 अस्पताल चौराहा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपना आक्रोश दर्ज किया।

एनके बंछोर न कहा कि संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों ने नगर प्रशासन के इन्फोर्समेंट विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को अपना पूर्ण नैतिक समर्थन देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही राज्य प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जों के निर्मूलन हेतु समय-समय पर प्रदत्त पुलिस एवं प्रशासनिक सहयोग हेतु राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।