बोकारो जनरल अस्पताल स्कूल ऑफ नर्सिंग में GNM प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण, मस्ती की भी झलक

Oath taking ceremony of GNM first year students at Bokaro General Hospital School of Nursing, glimpse of fun too
मुख्य अतिथि डॉ. बीबी. करुणामय ने अपने संबोधन में नर्सिंग पेशे को सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक बताया।
  • प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें उनके उत्साह और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो जनरल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (GNM) के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत में स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या नीलिमा कुमारी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. बी.बी. करुणामय , मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी, बोकारो जनरल अस्पताल के द्वारा परम्परागत रूप से दीप प्रज्वालित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. बी.बी. करुणामय ने अपने संबोधन में नर्सिंग पेशे को सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने छात्राओं को मानव सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि एक नर्सिंग सिस्टर प्रत्येक मरीज़ के लिए आशा, सहानुभूति और विश्वास की प्रतिमूर्ति होती है।
उन्होंने इसके उपरांत पारंपरिक रूप से नर्सिंग शपथ दिलाई, जिसमें 40 छात्राओं ने निष्ठा और सेवा भाव के साथ नर्सिंग पेशे की शपथ ली।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार, डॉ. अनिंद मंडल एवं डॉ. इंद्रनील चौधरी, एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वर्षा घाणेकर, स्कूल ऑफ नर्सिंग की अध्यक्ष डॉ. सोफिया, वरिष्ठ चिकित्सकगण, छात्राएं एवं स्टाफ नर्सें बड़ी संख्या में उपस्थित थें। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें उनके उत्साह और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष की छात्राएं तनुश्री और अनुष्का ने किया।