- सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र को प्रभावी पर्यावरण प्रबंधन के लिए प्रतिष्ठित प्रदूषण नियंत्रण उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओडिशा (State Pollution Control Board Odisha ) के 40वें स्थापना दिवस समारोह में प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण उपायों और मजबूत पर्यावरण प्रबंधन प्रथाओं के मान्यता स्वरूप दो श्रेणियों में प्रतिष्ठित प्रदूषण नियंत्रण उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबकि आरएसपी (RSP) के इस्पात जनरल अस्पताल (Ispat General Hospital) को स्वास्थ्य सेवा इकाई की श्रेणी में वर्ष 2023 के लिए पुरस्कार मिला। वहीं बरसुआं, तलडीही और काल्टा खदानों को खदानों की श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC को मिला इनोवेटिव HR प्रैक्टिसेज अवार्ड के साथ बेस्ट आर्गनाइजेशन का पुरस्कार
14 सितंबर को भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में ओडिशा सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रदीप कुमार अमात ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा के साथ मुख्य महाप्रबंधक (आरपी एवं ई), मल्ला श्रीनिवासु ने खान के लिए पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. पी के महापात्र और महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण इंजीनियरिंग विभाग), पीसी दास ने इस्पात जनरल अस्पताल की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (State Pollution Control Board), ओडिशा पर्यावरण (Odisha Environment) के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में हर साल उद्योग/खान/स्वास्थ्य सेवा इकाई को प्रदूषण नियंत्रण उत्कृष्टता पुरस्कार (Pollution Control Excellence Award ) प्रदान करता है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत