- पाली शिरोमणि पुरस्कार विजेता युगल किशोर ढोके-सहायक महा प्रबंधक सिंटर संयंत्र 2 रहे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट 2 में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्त ने की। कार्यक्रम में पाली शिरोमणि पुरस्कार विजेता युगल किशोर ढोके-सहायक महा प्रबंधक सिंटर संयंत्र 2 रहे। कर्म शिरोमणि से सुख देव और शिव गोविंद कुशवाहा को सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित जगदलपुर जिला अस्पताल को मिली सौगात, अम्बक का शुभारंभ
इस कार्यक्रम में जगेंद्र कुमार महाप्रबंधक, उमेश अवधिया, महाप्रबंधक प्रचालन राहुल बिजुरकर, महाप्रबंधक विद्युत एस सुनोव, महाप्रबंधक यांत्रिकी भी उपस्तिथ थे। सभी ने पुरस्कार विजेता को बधाई देते हुए कहा कि ये सब अपने अपने कार्य क्षेत्र में एक लीडर की भूमिका निभाते हुए जिम्मेदारी से कार्य करते हैं।
इनका तकनीकी ज्ञान इन्हें हर कार्य को कुशलता से समय के भीतर करने में मदद करता हैं। अब इनके ऊपर जिम्मेदारी है कि अपने अनुभाग में और लोगों को ट्रेनिंग देकर विभाग की तरक्की में सहयोग दें। कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता पाटला-सहायक प्रबंधक कार्मिक ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: RINL को बेचिए मत, बचा लीजिए मंत्रीजी, वेज एग्रीमेंट भी पूरा करा दीजिए
समारोह में विजेता कार्मिकों को अतिथि के हाथों स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, उनके जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र तथा एक मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया। शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की। पुरस्कृत कार्मिकों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।