Suchnaji

SAIL की महिला अधिकारियों की भीड़ से खुद बाहर हो गए BSP के ईडी, ओए पदाधिकारी, फिर हुई ये बात…

SAIL की महिला अधिकारियों की भीड़ से खुद बाहर हो गए BSP के ईडी, ओए पदाधिकारी, फिर हुई ये बात…

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व भिलाई स्टील प्लांट की महिला अधिकारियों के लिए हेल्थ टॉक और क्विज का आयोजन किया गया। खास यह कि यह पूरा कार्यक्रम महिलाओं का, महिला के लिए और महिला के द्वारा आयोजित किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और ईडी पीएंडए एमएम गद्रे परिचय और अपनी बात रखकर वहां से हट गए। इसके बाद कार्यक्र की बागडोर महिलाओं ने संभाली।

ये खबर भी पढ़ें:  Women’s Day 2023: दो किलोमीटर दौड़ी SAIL की नारी, हर जगह हिस्सेदारी, देखें फोटो

भिलाई निवास में भव्य आयोजन किया गया। महिला दिवस के इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गद्रे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम एवं बीपी) सुष्मिता डे तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंडएचएस) डाक्टर विनिता द्विवेदी उपस्थित थी।

इसके अतिरिक्त बीएसपी के ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर, ओए के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष (माइंस) वेणुगोपाल देवांगन तथा द्वितीय सचिव अखिलेश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों को करोड़ों रुपए लौटाएगा SESBF, इधर-NPS पर बड़ा फैसला

अतिथियों द्वारा स्टील वूमेन रन 2023 के विजेताओं तथा जुम्बा प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ हेल्थ टॉक से किया गया। जिसमें जेएलएन अस्पताल की एडिशनल सीएमओ डाक्टर संगीता कामरा तथा डिप्टी सीएमओ डाक्टर शैला जेकब ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं तथा इसके उपचार एवं सावधानियों पर बेहद ज्ञानवर्धक तथा व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। साथ ही उपस्थित
महिलाओं के शंकाओं का समुचित समाधान किया।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में क्विज का रोचक आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर देने वाले तत्काल पुरस्कृत किया गया। इस रोचक क्विज की मास्टर्स थी शबनम श्वेता और यामिनी ताम्रकार। कार्यक्रम का संचालन यामिनी ताम्रकार तथा आभार प्रदर्शन ओए की जेडआर गगन गोयल ने किया।

मुख्य अतिथि एमएम गद्रे एवं विशिष्ट अतिथियों निशा सोनी, सुष्मिता डे, डाक्टर विनिता द्विवेदी तथा सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL की सर्वोच्च सेफ्टी कमेटी JCSSI के मेंबर बने NJCS नेता वंश बहादुर सिंह, बीएन चौबे, हरजित सिंह, राजशेखर मंत्री

महिलाओं के विकास से संस्थान और परिवार हासिल करता है नई ऊंचाइयां-एनके बंछोर

सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर ने अपने स्वागत उद्बोधन में महिला दिवस के इस कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीएसपी का आफिसर्स एसोसिएशन महिलाओं के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास के कड़ी के रूप में ओए द्वारा पहली बार महिला दिवस पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है।

जिससे हमारे महिला अधिकारियों को उनके प्रतिभा दिखाने के लिए यथोचित मंच मिल सके। स्टील वूमेन रन से लेकर हेल्थ टॉक तथा क्विज का आयोजन किया जा रहा है। हमारा मानना है कि महिलाओं के विकास से जहां संस्थान का विकास होता है। वहीं, परिवार भी नई ऊंचाइयां प्राप्त करता है।

ये खबर भी पढ़ें:  इंटक ने शुरू की अभी यूनियन चुनाव की तैयारी, राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय साहू ने भरा दम

जानिए ईडी पीएंडए ने क्या कहा…

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गद्रे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज सेल जैसी महारत्न कंपनी का नेतृत्व पहली बार किसी महिला के हाथ में दी गई और इसके सुखद परिणाम हम सभी ने देखा है। हमारे देश में रक्षा मंत्री के रूप में भी महिलाओं ने अपनी शक्ति व क्षमता का प्रदर्शन किया है।

महिलाओं को समान अवसर देने की आवश्यकता है जहां वो अपनी प्रतिभा दिखा सके। महिलाओं में अलग-अलग निभाने की अद्भुत क्षमता होती है। यही वजह है कि महिलाएं यथार्थ के धरातल पर बेहद कामयाब होती है। साथ ही उन्होंने ओए-बीएसपी के इस सकारात्मक पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि ओए ने महिलाओं के लिए मंच उपलब्ध कराकर एक उत्कृष्ट कार्य किया है। यह कार्य भविष्य में भी जारी रखना चाहिए।

घर-आफिस में जिम्मेदारी निभा रहीं महिलाएं

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) निशा सोनी ने ओए के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन में भाग लेने का जो उत्साह मैंने देखा वह इस महिला दिवस की कामयाबी की कहानी कह रहा है। वक्त बदला है और महिलाओं की भूमिका भी। महिलाएं घर और ऑफिस में जिस तरह की दोहरी जिम्मेदारी निभाती है, वह काबिले तारीफ है और अनुकरणीय है।

बेटा-बेटी में खत्म हो रहा अंतर

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (एमएम एवं बीपी) सुष्मिता डे अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि अब धीरे-धीरे बेटे और बेटी का फर्क समाप्त होते जा रहा है। हमें महिलाओं को समग्र रूप से सम्मान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डाक्टर विनिता द्विवेदी ने महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं ने एक लंबा संघर्ष किया है। इस संघर्ष का प्रतिफल है कि आज समाज महिला सशक्तिकरण की बात कर रहा है। यह एक सकारात्मक बदलाव है।