Suchnaji

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय: चौथे दीक्षांत समारोह में नवीन जिंदल के हाथों दिए गए 21 स्वर्ण, 22 रजत व 20 कांस्य पदक

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय: चौथे दीक्षांत समारोह में नवीन जिंदल के हाथों  दिए गए 21  स्वर्ण, 22  रजत व 20  कांस्य पदक
  • ओपीजेयू के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के दौरान स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनजेमेंट तथा स्कूल ऑफ़ साइंस के कुल 459 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गई।

सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (OP Jindal University, Raigarh) के चतुर्थ दीक्षांत समारोह (4th convocation ceremony) का भव्य आयोजन 4 अगस्त 2024 को संपन्न हुआ। ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के सभागार में आयोजित इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिंदल स्टील एन्ड पावर (Jindal Steel & Power) के चेयरमैन नवीन जिंदल (Naveen Jindal) और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ उमेश कुमार मिश्र (अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर) एवं शालू जिंदल (चांसलर- ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़) उपस्थित रहे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

OP Jindal University: 21 gold, 22 silver and 20 bronze medals given through Naveen Jindal in the fourth convocation ceremony

ये खबर भी पढ़ें: हिंसा के बीच बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भागीं, हर तरफ खून-खराबा, बनेगी अंतरिम सरकार

इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह के दौरान स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनजेमेंट तथा स्कूल ऑफ़ साइंस (School of Engineering, School of Management and School of Science) के कुल 459 विद्यार्थियों को उपाधियाँ और साथ ही साथ 21 स्वर्ण, 22 रजत एवं 20 कांस्य पदक प्रदान किये गए।

OP Jindal University: 21 gold, 22 silver and 20 bronze medals given through Naveen Jindal in the fourth convocation ceremony

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने बदला पेंशन का नियम, इनकी साइन से खाते में आएगा पैसा

समारोह का शुभारंभ एकेडेमिक प्रोसेसन (Academic Processing) के पश्चात दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन (2023-24) प्रस्तुत किया।

डॉ पाटीदार ने डिग्री एवं मेडल प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा की दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों के लिए बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है।

OP Jindal University: 21 gold, 22 silver and 20 bronze medals given through Naveen Jindal in the fourth convocation ceremony

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने बदला पेंशन का नियम, इनकी साइन से खाते में आएगा पैसा

अपने प्रतिवेदन में बहुत कम समय में शैक्षिक विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नवाचार, रिसर्च एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में प्राप्त विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया और साथ ही साथ वर्ष 2023 -24 में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों – NAAC “A ” ग्रेड एवं NIRF रैंकिंग आदि के बारे में बताया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के समर्थन में विपक्ष के सांसद आए सामने, कहा-न चैन से सोएंगे और एनडीए सरकार-ईपीएफओ को सोने देंगे

अपने प्रतिवेदन में डॉ पाटीदार ने विश्वविद्यालय (Dr. Patidar University) को प्राप्त हुए सम्मानों की जानकारी साझा करते हुए कहा की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय (OP Jindal University), चांसलर शालू जिंदल जी (Chancellor Shalu Jindal ji) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संरक्षक नवीन जिंदल के सपनों को पूरा करने एवं विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और शीघ्र ही विश्व स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के हाथों मिला सीजीएम प्रमोशन ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल ने ये कहा…

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल ने दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी रैंक होल्डर्स और डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता ने आपको अपने जीवन में इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंचाया है। हम सभी को यह देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि आप सभी एक नई यात्रा की शुरुआत करने के लिए आगे आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Latest Job: फिर आई शानदार Vacancy, 102 Post, जल्द करें Apply

आप सभी अपने सपनों पर ध्यान दें, परिकलित जोखिम लेने के लिए तैयार रहें और असफलताओं से विचलित न हों। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों के माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को भी बधाई दिया जिन्होंने छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ये खबर भी पढ़ें: CIL NEWS: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के हाथों कोल इंडिया ने दिया स्कॉलरशिप, बच्चों के खिले चेहरे

छत्तीसगढ़ प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन डॉ उमेश कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने और पूरा करने के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की – “दीक्षांत समारोह आप सभी के लिए एक नई शुरुआत है।

ये खबर भी पढ़ें: बाप रे…! URM में  समस्याओं का पिटारा, गड्ढे में सड़क और क्या-क्या बताएं CGM साहब

अब आप वास्तविक दुनिया, एक नई दुनिया का सामना करेंगे। आपसे अपेक्षा की जाएगी कि आप अपनी पढ़ाई के दौरान सीखे और अर्जित किए गए कौशल का उपयोग करें। आपको सक्रिय रहने, भविष्य का अनुमान लगाने और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।”

ये खबर भी पढ़ें: BIG News: CG PCC चीफ दीपक बैज ने इनके DNA पर उठा दिया बड़ा सवाल, बढ़ गया बवाल

डॉ शुक्ल ने ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के प्रति अपने अनुभवों को साझा करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही मूल्य आधारित शिक्षा की सराहना की। अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों को सतत रूप से समयानुरूप अपने आपको नयी तकनीकों से अपग्रेड करने और अपना कैरियर सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के 15 नए CGM को मिला प्रमोशन ऑर्डर, SAIL चेयरमैन-डीआइसी से मंत्र, सीजीएम सेफ्टी भल्ला हटाए गए…

नवीन जिंदल ने पिता को किया याद

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नवीन जिंदल ने अपने सम्बोधन में विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा की -मैंने हमेशा अपने पिताजी से प्रेरणा ली है, मैं हमेशा उनके पदचिन्हों पर चलना चाहता हूँ।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के 14 जीएम बने सीजीएम, इनका राउरकेला, इस्को, चासनाला ट्रांसफर

मेरे पिता ओ.पी. जिंदल, ओ.पी. जिंदल समूह के संस्थापक, समूह और इस विश्वविद्यालय दोनों के लिए प्रेरणा के गहन स्रोत रहे हैं। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय ओमप्रकाश जिंदल (बाबुजी ) के सपनो की वास्तविक परिणति है। जिहोने हमेशा समाज के लिए सदुपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की एक प्रोफेसनल के तौर पर, आपके पास हमारे आस-पास की दुनिया को आकार देने की शक्ति है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर-रांची सफर होगा आसान: राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड प्रोजेक्ट के लिए 50 हजार 655 करोड़ मंजूर

आपके पास डिज़ाइन, निर्माण और नवाचार करने का कौशल है। आपके पास लोगों के जीवन में बदलाव लाने, समुदायों को बेहतर बनाने और स्थायी समाधान बनाने की क्षमता है। याद रखें, दुनिया को आपकी विशेषज्ञता की पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है। जलवायु परिवर्तन, सतत विकास और तकनीकी उन्नति के लिए आपके अभिनव सोच और समस्या-समाधान कौशल की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: 2 साल पूरे हो गए यूनियन चुनाव को, 50 ग्राम सोना कहां है ट्रिपल इंजन सरकार

इस अवसर पर उन्होंने सभी को बताया की वे रायगढ़ में विश्व स्तरीय कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। यह कौशल केंद्र व्यक्तियों को नए कौशल सीखने और विकसित करने के लिए एक संरचित वातावरण प्रदान करेगा; एवं वर्तमान उद्योग की जरूरतों के अनुरूप व्यावसायिक प्रशिक्षण और कार्यशालाएं प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे लाइन, प्लेटफॉर्म, ट्रेनों में रील बनाने वाले सावधान, RPF कर रही गिरफ्तार, UP में यू-ट्यूबर को भेजा जेल

कुलसचिव डॉ अनुराग विजयवर्गीय ने स्वागत किया

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनुराग विजयवर्गीय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम का संचालन मानविकी विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL CGM Transfer List: सीजीएम भिलाई टाउनशिप सपकाले का बर्नपुर, प्लेट मिल के आरके बिसारे का राउरकेला ट्रांसफर, BSL, ISP, DSP, सेट से इनका भी नाम

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117