Bhilai Steel Plant के एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों की समस्याओं का खुला पिटारा

  • लाइजन आफिसर के साथ मान्यता प्राप्त एसोसिएशन  की त्रैमासिक बैठक  संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (SC-ST Employees Association) के पदाधिकारियों की बीएसपी (BSP) के आइआर विभाग के अधिकारी के साथ बैठक हुई। सीनियर मैनेजर रोहित हरित के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव, रमन सिंह

इस बैठक में संगठन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारी एवं अधिकारियों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि हमारे लोग हाट शाप में काम करते हैं। उत्पादन के हर लक्ष्य को पूरा करते हैं, परंतु जब  पदोन्नति देने की बारी आती है तो उन्हें पीछे रखा जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP EX OA के कैंप में पहले सेहत की जांच, फिर EPS 95 आंदोलन पर बात, 12 को करेंगे EPFO दफ्तर पर प्रदर्शन

हमारा संयंत्र 7 मिलियन टन के उत्पादन को छू रहा है। इसमें हमारे अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। परंतु सुविधा नहीं के बराबर है। अस्पताल में चिकित्सक एवं दवाई की समस्या, बेहतर क्वार्टर की समस्या, कार्यस्थलों में अनेक समस्याओं को उठाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के RCL में सेफ्टी वीक: सेल्फी, कठपुतली, कविता, पोस्टर और रंगोली पढ़ा रही सुरक्षा का पाठ, देखिए फोटो

महासचिव विजय कुमार ने आगामी 14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारी एवं इस शुभ अवसर पर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित महत्वपूर्ण पत्रिका के संबंध में अपनी बात रखी। अन्य पदाधिकारियों ने भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारी एवं अधिकारियों के हितार्थ  अपनी बात रखी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोयला और  PCM तेल का उपयोग कम, वेस्ट हीट से बिजली प्रोडक्शन  15.9% बढ़ा, 48.2 करोड़ की बचत

इस बैठक में  एसोसिएशन  के उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, संगठन सचिव परमेश्वर लाल, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालिदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मांडवी, कुंज लाल ठाकुर, यशवंत नेताम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, कार्यकारिणी सदस्य एमएल  राय, धर्मपाल राम, जितेंद्र कुमार भारती, मुक्ततावन दास उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: इन सेक्टर एरिया के घरों में नहीं आएगा पानी, BSP करेगा सप्लाई बंद, पढ़िए वजह