BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

Operation of two new CNC roll grinding machines started in BSL, production will increase
  • उत्पादित रोल की गुणवत्ता तथा परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। 1 जुलाई को बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel plant) के रोल ग्राइंडिंग एंड बेयरिंग शॉप के अंतर्गत सीआरएम I&II विभाग में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन के परिचालन का शुभारम्भ बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) चितरंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी  के अलावा अन्य विभागों के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

Shramik Day

कार्यक्रम की शुरुआत में आरजीबीएस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक केके पाण्डेय ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए सीएनसी मशीन की स्थापना में समर्पित भाव से योगदान देने वाले विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा मेसर्स थर्मोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, का आभार जताया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

उन्होंने बताया कि मेसर्स टेनोवा-पोमिनी कंपनी के सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन को  बीएसएल के परियोजना डिवीज़न द्वारा लगाया गया है तथा इसकी मदद से उत्पादित रोल की गुणवत्ता तथा परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका कोल्ड रोलिंग मिल के उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में विभाग की प्रतिबद्धता, तकनीकी दक्षता और सतत सुधार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस कार्य को बीएसएल की उत्पादन क्षमता के साथ कंपनी को नई ऊंचाई तक ले जाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया, साथ ही आरजीबीएस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा ठेका श्रमिकों को इसी प्रकार समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा