ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, मोबाइल पर बात की कोई भी कर सकता है mParivahan App पर फोटो-वीडियो अपलोड, चालान तय

Over speeding, without helmet, talking on mobile phone, photo-video will be uploaded on mParivahan app, challan will be fixed
नियम तोड़ने वाले वाहन चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह कि रिपोर्टकर्ता नागरिक की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
  • जानें क्या है एम परिवहन (mParivahan) ऐप में सिटीजन सेंटिनल (Citizen Sentinel) फीचर।
  • आम नागरिक कर सकते है  सड़क पर हो रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं। यातायात पुलिस के बजाय अब कोई भी आपका चालान करा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: RINL NEWS: विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में सबने देखा भोपाल गैस त्रासदी का मंजर

ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करना, नो पार्किंग में वाहन पार्क करना आदि की कर सकते है ऑन लाइन रिपोर्ट।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने कब्जेदारों को खदेड़ा, अवैध निर्माण किया ध्वस्त, इधर- ईएसआईसी का खास इवेंट

अगर आपने सबूत के तौर पर कोई फोटो या वीडिया लिया है तो इसे अपलोड किया जा सकता है। इसी के आधार पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह  कि रिपोर्टकर्ता नागरिक की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Nagarnar News: एनएसएल स्टील प्लांट के कर्मचारियों को सेफ्टी पर प्रबंधन का मंत्र-घर पर उनका परिवार कर रहा इंतजार

फीचर्स को जानें, एक्शन होना तय

-आम नागरिक सड़क पर हो रही गड़बड़ियों की जानकारी दे सकते है।
-ट्रैफिक उल्लंघन से संबंधित सबूत (फोटो या वीडियो) सीधे ऐप पर अपलोड किया जा सकता है।
-रिपोर्ट में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं।
-ये जानकारी सीधे संबंधित ट्रैफिक पुलिस को भेजी जाती है, ताकि उचित कार्रवाई हो सके। ऑन लाइन चलानी कार्यवाही की जाती है।
-नागरिक की पहचान गोपनीय रखी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: Earthquake in India: असम, मणिपुर, नागालैंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

रोहित मालेकर ने ये कहा…

रायपुर के थाना सिविल लाइन थाने के निरीक्षक रोहित मालेकर का कहना है कि ट्रैफिक नियमों को लागू करने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा एप में दी गई है। इससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अधिक नियंत्रण किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में बड़ा हादसा टला, हेल्पलाइन सेवा पर उठी अंगुली

अगर आप भी किसी ट्रैफिक नियम उल्लंघन की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो mParivahan ऐप डाउनलोड करें और Citizen Sentinel फीचर का उपयोग करें।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे विभागीय परीक्षा पेपर लीक, CBI ने किया 1.17 करोड़ बरामद, 26 अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार