पद्मश्री डाक्टर नरसिम्हा राव का प्रवचन 1 व 2 अक्टूबर को, तेलुगू समाज तैयारी में जुटा

  • प्रख्यात वक्ता,रचनाकार एवं समाज सुधारक डाक्टर नरसिम्हा राव की बात आप भी सुनने आइए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई ब्राह्मण समाजम द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को डाक्टर नरसिम्हा राव का प्रवचन नेहरू संस्कृतिक भवन सेक्टर-1 में आयोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Coal India News: 3 दिन तक कोयला खदान बंद करने की  धमकी पर मंत्रालय का बड़ा फैसला, पढ़िए खबर

पद्मश्री सम्मान से विभूषित डाक्टर नरसिम्हा राव ‘सहस्र अवधानी’ के नाम से प्रख्यात हैं। सहस्र अवधान एक प्राचीन साहित्यिक परंपरा है, जिसमें एक हजार विशेषज्ञों द्वारा अनेक दर्शकों के सम्मुख, व्यक्ति की पुराण, इतिहास, कला, साहित्य इत्यादि विषयों में दक्षता के अलावा एकाग्रता तथा स्मरण शक्ति की भी कठिन परीक्षा ली जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी यश ड्रीम की प्रॉपर्टी नीलाम, निवेशकों को जल्द लौटाई जाएगी राशि

आंध्र ब्राह्मण समाजम के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी एस रवि ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रख्यात वक्ता,रचनाकार एवं समाज सुधारक डाक्टर नरसिम्हा राव हमारे बीच उपस्थित होकर समाज का मार्गदर्शन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने दी 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर की सौगात, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

एस रवि ने कहा कि आंध्र ब्राह्मण समाज भिलाई  सभी तेलुगु समाज से निवेदन करता है कि 1 एवं 2अक्टूबर को पद्मश्री डॉ नरसिम्हा राव का ओजस्वी प्रवचन सुनने एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए नेहरू संस्कृतिक भवन में जरूर पधारें।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: गेट पास छीनने, ATM से पैसा निकालने और काम से बैठाने पर भड़का गुस्सा