
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं कि फंसे हुए सभी लोग सकुशल घर लौट सकें।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वहां फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटकों को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।
हमारी सेनाएँ पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभाल चुकी हैं। घटना में जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं, लेकिन आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरे घटनाक्रम की निगरानी की जा रही है और ठोस रणनीति पर काम हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं कि फंसे हुए सभी लोग सकुशल घर लौट सकें। मैं सभी से अपील करता हूँ कि थोड़ा धैर्य और साहस बनाए रखें।
प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि रायपुर निवासी स्टील कारोबारी दिनेश मिरानीया की दुखद मृत्यु हम सभी के लिए गहरा आघात है। इस हादसे में शहीद हुए समस्त पर्यटकों को मैं अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्राप्त हो।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने जानवरों के लिए लगाया कूलर-पंखा, ठंडा-ठंडा-कूल-कूल