Suchnaji

Pension News: सरकारी कर्मचारियों के Qualifying Service के आंकड़ों में ढिलाई, सरकार सख्त

Pension News: सरकारी कर्मचारियों के Qualifying Service के आंकड़ों में ढिलाई, सरकार सख्त
  • केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021 के तहत अर्हक सेवा का आवधिक सत्यापन और प्रशासनिक मंत्रालय, विभाग के सचिव के स्तर पर निगरानी।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के Qualifying Service के आंकड़े को लेकर काफी सवाल उठता है। लेखा-जोखा सही से न होने की वजह से सरकार की भी किरकिरी होती है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के कार्मिकों ने किया बेहतरीन काम, मिला इनाम

इसको देखते हुए अब सरकार की तरफ से सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि Qualifying Service को लेकर किसी तरह की ढिलाई न बरतें। अगर, ऐसा किसी को करते पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Bokaro Steel Plant की टीम ने चीन में फहराया जीत का पताका

केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन का नियम जानिए

केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 2021 के नियम 30 के उप-नियम (1) में प्रावधान है कि एक सरकारी कर्मचारी ने अठारह वर्ष की सेवा पूरी कर ली है और उससे पहले पांच साल की सेवा छोड़ दी गई है।

पेंशन, मेडिक्लेम और लीव इंकैशमेंट पर बात, BSP OA ने दी रिटायर्ड अफसरों को ये सौगात

सेवानिवृत्ति की तिथि पर, कार्यालय प्रमुख, लेखा अधिकारी के परामर्श से, उस समय लागू नियमों के अनुसार, ऐसे सरकारी कर्मचारी द्वारा प्रदान की गई सेवा का सत्यापन करेगा, Qualifying Service निर्धारित करेगा और प्रारूप में विस्तृत जानकारी भरी जाएगी।

Vijay Baghel Exclusive Interview: सीएम का चेहरा, छत्तीसगढ़, घोषणा पत्र और  SAIL  कर्मचारियों पर खुलकर बोले, पढ़िए

नियम में यह भी प्रावधान है कि प्रत्येक वर्ष 31 जनवरी तक प्रशासनिक मंत्रालय, विभाग के सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसमें उन सरकारी कर्मचारियों का विवरण दिया जाएगा, जिन्हें पिछले कैलेंडर के दौरान Qualifying Service का प्रमाण पत्र जारी करने की आवश्यकता थी।

SAIL कर्मचारी पदनाम को लेकर होते रहे बदनाम, अपनाइए कलस्टर वाइज Designation का ये फॉर्मूला

सरकारी कर्मचारी की योग्यता सेवा के बारे में जानकारी में ढिलाई

उप-नियम (1) के तहत उन सरकारी सेवकों का विवरण, जिन्हें उक्त अवधि के दौरान वास्तव में Qualifying Service प्रमाण पत्र जारी किया गया है और शेष मामलों में उक्त प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के कारण भी बताना होगा।

SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बड़ा बवाल, ED पीएंडए का घेराव

भले ही इन वैधानिक प्रावधानों को मंत्रालयों के विभागों को बार-बार सूचित किया जा रहा है। फिर भी यह देखा गया है कि इन नियमों के तहत अपेक्षित सरकारी कर्मचारी की योग्यता सेवा के बारे में हमेशा सूचित नहीं किया जाता है।

EPS 95 उच्च पेंशन: CPF खाते से अब NRL के जरिए नहीं जाएगा EPFO को पैसा, बड़ी जीत

कार्यालय प्रमुख को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा

सभी मंत्रालयों, विभागों से अनुरोध है किया गया है कि वे कड़ाई से अनुपालन के लिए इन प्रावधानों को कार्यालय प्रमुखों के ध्यान में लाएं। यदि कार्यालय प्रमुख उपरोक्त नियम की आवश्यकताओं का अनुपालन नहीं करता है, या बाद में Qualifying Service की गणना में कोई गलती पाई जाती है, तो कार्यालय प्रमुख को व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह ठहराया जाएगा।

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार

इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा सकते हैं कि उपरोक्त प्रावधानों का पालन किया जाए और वैधानिक प्रावधानों का पालन न करने की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: भिलाई-दुर्ग तैयार, आ गया लोकतंत्र का त्योहार, सबने लिया सेल्फी अबकी बार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117