दारूबाजों की गाड़ी उठा ले जाएगी पुलिस, गाड़ी-लाइसेंस होगा जब्त, मालवाहक में न बैठाएं सवारी

Police will take away the vehicles of drunkards, vehicle license will be confiscated, do not ride in goods carrier
शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले एवं माल वाहक वाहनों में सवारी ले जाने वाले पर की जाएगी सख्ती।
  • यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ‘ऑपरेंशन-सुरक्षा’ अभियान के तहत की जाएगी कार्यवाही।
  • प्रतिदिन शराब वाहन चेकिंग के लिए अलग-अलग जोन में फिक्स पाइंट लगाए जाएंगे।
  • ऐसे वाहन चालको के लाइसेंस भी निलंबन कराने की कार्यवाही भी की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग-भिलाई की सड़कों पर अब पुलिस की सख्ती बढ़ने जा रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने का रोडमैप तैयार हो गया है। नशे की हालत में पकड़े गए तो लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन तथा सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू होने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

बिना हेलमेट दो पहिया वाहन एवं नशे के हालात में सड़क दुर्घटना में होनी वाली मौत को रोकने के प्रयास में सभी यातायात जोन प्रभारी एवं टैगो मोबाइल का मीटिंग लेकर दिए गए निर्देश के तहत “ऑपरेशन-सुरक्षा” के तहत नशे की हालत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले एवं माल वाहक में सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 06 फिक्स वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया, जिसमें वाहन चालकों को ब्रिथएनालाइजर मशीन से चेक किया जाएगा। वाहन चालक नशे के हालात में पाये जाने पर वाहन जब्त की जाएगी एवं न्यायालय पेश किया जाएगा। साथ ही वाहन चालको के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा जाएगा। यह कार्यवाही प्रतिदिन अलग-अलग चेकिंग प्वाइंट लगाकर की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र