इंडोर स्टेडियम गिरने पर अब सियासत शुरू, सांसद विजय बघेल ने बीएसपी, कलेक्टर, एसपी और आयुक्त को घेरा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर बन रहे निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार गिरने का मामला तूल पकड़ लिया है। सेक्टर-7 में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेसी पार्षद लक्ष्मी पति राजू द्वारा इंडोर स्टेडियम बनवाया जा रहा है। हवा का झोंका लगते ही दीवार करने पर सांसद विजय बघेल ने भिलाई स्टील प्लांट, जिला प्रशासन, नगर निगम को घेर लिया है। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर दी है। पुलिस से एफआइआर दर्ज कर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

BSP की जमीन पर बन रहे इंडोर स्टेडियम की दीवार तेज हवा के झोंके से ढही, गुणवत्ता पर सवाल

AD DESCRIPTION

शनिवार सुबह बारिश और हवा के चलते सेक्टर-7 का निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार गिर गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट बी. नागेश्वर राव, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने यह मामला सांसद विजय बघेल तक पहुंचाया। सूचना मिलते ही सांसद मौके पर पहुंचे और बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, भिलाई निगम के आयुक्त और एसपी को फोन किया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि बीएसपी सबसे बड़ा जिम्मेदार है।

AD DESCRIPTION

Rain In Chhattisgarh: मार्च में सावन का एहसास, बादल छाया, बिजली कड़की और जमकर बारिश, बत्ती गुल

AD DESCRIPTION

कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। इंडोर स्टेडियम की एनओसी लिए बगैर कैसे निर्माण कराया गया। बीएसपी कर्मचारी जब छोटा सा निर्माण करते हैं तो बड़ी कार्रवाई की जाती है। सेक्टर-7 में अवैध निर्माण करा लिया गया है, इस पर क्यों खामोशी है।

सांसद ने निगम आयुक्त को फोन कर कहा आपने कैसे बिना अनुमति ये बनवाया। इसकी जांच कौन करता है। इसके बाद एसपी को फोन कर सांसद ने कहा कि आप मामले को संज्ञान में लेकर इस पर कानूनी कार्रवाई करें। एफआआर करें। इसके बाद टीआई और तहसीलदार भी पहुंची।

SAIL E0 Exam: रीजनिंग ने उलझाया, कम्प्यूटर फ्रेंडली न होने से समय गंवाया, अच्छा प्रश्न आया, अब इंटरव्यू का साया

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने बताया कि इंडोर स्टेडियम के लिए एनओसी नहीं ली गई है। ओपन ग्राउंड के लिए एनओसी ली गई थी। लेकिन यहां अवैध रूप से निर्माण होने की शिकायत पर संपदा न्यायालय ने एक्शन लिया है। कोर्ट ने 17 तारीख को भिलाई निगम का पक्ष जानने के लिए बुलाया था। लेकिन, निगम के जिम्मेदार कोई नहीं आया। इसके एक दिन बाद ही इंडोर स्टेडियम की दीवार गिर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!