Property Tax: भिलाई नगर निगम एरिया में रहने वाले ध्यान दें, नए सिरे से होगी संपत्तिकर की गणना, 2% की छूट

  • भिलाई नगर निगम क्षेत्र में नव निर्मित तलों की जांच कर नए सिरे से होगी संपत्तिकर की गणना।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर निगम क्षेत्र (Nagar Nigam Area) के भवनों का संपत्तिकर, यूजर चार्ज, जल कर, भू-भाटक, दुकान किराया वसूली का कार्य राजस्व वसूली ठेका प्राप्त एजेंसी पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स प्राईवेट लिमिटेड (Publications and Stationers Private Limited) द्वारा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NEWS: श्रम मंत्रालय हरकत में, बाहरी NJCS नेताओं पर लटकी तलवार, TA-DA खतरे में

एजेंसी के प्रतिनिधि भवनों में पहुंचकर निर्मित तलों की जांच कर रहे है, ताकि भवन मालिक द्वारा प्रस्तुत स्व विवरणी के साथ मिलान कर वास्तविक संपत्तिकर की गणना हो सके।

ये खबर भी पढ़ें :  DURG से ताल्लुक रखने वालों को बालोद और बेमेतरा में मिला BJP का टिकट, भिलाई स्टील प्लांट से भी नाता, देखिए लिस्ट

निगम द्वारा आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य भवनों से राजस्व वसूली हेतु एजेंसी को अधिकृत किया गया है, एजेंसी के कर्मचारी जोन 1 के घरो में जा कर पूर्व से निर्मित भवनों में तलो की वृद्वि तथा विवरणी में बताए क्षेत्रफल की जांच किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: धारा 144 लागू, बंदूक, राइफल, भाला, बल्लम, बरछा लेकर निकले सड़क पर तो उठा ले जाएगी पुलिस

एजेंसी द्वारा किये जा रहे जांच में भवन मालिकों के प्रस्तुत संपत्ति के स्वविवरणी में भिन्नता आ रही है। भिलाई निगम क्षेत्र के सभी भवनों का जांच किया जाना है, जिसकी शुरूआत जोन 01 के 15 वार्डों के भवनों की जांच से किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  South Eastern Coalfields Limited ने स्क्रैप को ढाला प्रतिमाओं में, SECL की हो रही वाहवाही

निगम प्रशासन ने क्षेत्र के भवन मालिकों से अपील किया है कि भवन का स्व विवरणी भरते समय मकान में बने तलों की संख्या निर्मित कुल क्षेत्र तथा रिक्त क्षेत्र की स्पष्ट जानकारी देकर अंतर की स्थिति में लगने वाले 5 गुना शास्ति राशि के देय से बचा सकता है। निगम में संपत्तिकर राशि का भुगतान दिसंबर तक करने पर 2 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है इसका लाभ उठाए।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking : DURG पुलिस ने पकड़ा इंटर स्टेट गिरोह, गुजरात, महाराष्ट्र और भिलाई से निकला कनेक्शन, जानें