Suchnaji

Railway News: दुर्ग-हटिया अब चलेगी 28 जून तक, हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 जुलाई तक

Railway News: दुर्ग-हटिया अब चलेगी 28 जून तक, हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 जुलाई तक
  • दुर्ग-हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग-हटिया-दुर्ग के मध्य 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च 2024 तक प्रस्तावित था। यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए इस गाड़ी के परिचालन का विस्तार 28 जून 2024 तक किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप

परिचालन में विस्तार होने के बाद गाड़ी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 03 अप्रैल से 28 जून 2024 तक चलेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हटिया से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 02 अप्रैल से 27 जून 2024 तक चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार  

रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 30 मार्च 2024 तक चलनी थी। इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर 2 जुलाई 2024 तक किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Crude Steel Production: दुनिया के 71 देशों ने फरवरी में 3.7% अधिक कच्चे इस्पात का किया उत्पादन

यह गाड़ी 07051 हैदराबाद–रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से  06 अप्रैल, 2024 से 29 जून 2024 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 09 अप्रैल, 2024 से 02 जुलाई, 2024 तक चलेगी।

इस गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 10 स्लीपर, 02 सामान्य  एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  बच्चों संग सैर-सपाटा पर जाने से पहले इन दवाइयों-सावधानियों को रखें साथ, पढ़िए डाक्टर साहब की सलाह