- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत नागभीड़ एवं राजनांदगांव रेलव स्टेशनों में ठहराव की सुविधा।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 22174/22173 जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 15 अगस्त से है। राजनांदगांव रेलव स्टेशन में 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 18 अगस्त से प्रदान की जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें…! रेलवे स्टेशनों पर टहल रहे फर्जी टीटी, दुर्ग में धराया
15 अगस्त को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस का “नागभीड़” रेलवे स्टेशन में 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे रवाना होगी। 15 अगस्त 2023 को चान्दा फोर्ट से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22173 चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस का “नागभीड़” रेलवे स्टेशन में 16.19 बजे पहुचकर 16.21 बजे रवाना होगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG NEWS: 11वीं, 12वीं की पढ़ाई के साथ ही 5789 विद्यार्थी कर रहे ITI
18 अगस्त 2023 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का “राजनांदगांव” रेलवे स्टेशन में 11.12 बजे पहुंचकर 11.14 बजे रवाना होगी तथा 20 अगस्त को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का “राजनांदगांव” रेलवे स्टेशन में 07.56 बजे पहुचकर 07.58 बजे रवाना होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह यह कार्य विभिन्न तिथियों में किया जाएगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
-16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-17 से 23 अगस्त, 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-16 से 22 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-16 से 22 अगस्त, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: समाधान, ये शब्द नहीं सभागार का है नाम, अब यहीं होगी बैठकी
-17 से 23 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-16 से 22 अगस्त, 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-16 से 22 अगस्त, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-16 से 22 अगस्त, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
-17 से 23 अगस्त, 2023 तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
22648/22647 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 22648/22647 कोचुवेलि-कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस में एक एसी थ्री कोच अतिरिक्त कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है । इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। विवरण इस प्रकार है।
-गाड़ी संख्या 22648/22647 कोचुवेलि-कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच की सुविधा कोचुवेलि से 14 अगस्त से एवं कोरबा से 16 अगस्त से उपलब्ध रहेगी।