Railway News: साउथ बिहार, दुरंतो, टाटानगर-इतवारी कैंसिल, ये ट्रेनें भी प्रभावित

Railway News South Bihar, Duronto, Tatanagar-Itwari cancel, these trains also affected
  • 25 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से छूटने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को राउरकेला में समाप्त होगी एवं इसी रैक को राउरकेला एवं राजेंद्रनगर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप चलाई जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के बामरा एवं धारुआडीहीए रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य होने जा रहा है। रेलवे कंस्ट्रक्शन की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित किया जाएगा। रायपुर मंडल ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के बामरा एवं धारुआडीहीए रेलवे स्टेशनो के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य 26 अप्रैल को किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

रद्द होने वाली गाडियों के नाम

  1. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  2. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रही।
  4. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  5. दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां

  1. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना की गई।
  2. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल 03 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना की गई।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

  1. दिनांक 25 अप्रैल, 2023 को राजेंद्रनगर से छूटने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को राउरकेला में समाप्त होगी एवं इसी रैक को राउरकेला एवं राजेंद्रनगर के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *