Railway News: छत्तीसगढ़ से गोंदिया, इतवारी जाने वाली ट्रेनें कैंसिल, बालाघाट-इतवारी भी नहीं चलेगी, पढ़िए पूरी लिस्ट

  • 22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेल यात्रियों के लिए यह खबर खास है। ट्रेन सफर की तैयारी कर रहे हैं तो ठहर जाइए। छत्तीसगढ़ से इतवारी, गोंदिया, बालाघाट तक जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को कामटी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 22 से 25 जुलाई तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा।

कैंसिल होने वाली ट्रेनों के नाम
-22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 24 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Vansh Bahadur

22 से 24 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-23 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई, 2023 को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 25 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Rajat Dikshit