महोत्सव की नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन के निधन का शोक देश मना रहा है। सात दिनों के राष्ट्रीय शोक में सेल राउरकेला स्टील प्लांट ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया है।
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा 30 दिसंबर, 2024 से 4 जनवरी, 2025 तक सिविक सेंटर में आयोजित होने वाला राज कपूर फिल्म महोत्सव स्थगित किया गया है।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दुखद निधन के बाद उनकी स्मृति में पूरे देश में मनाए जा रहे सात दिवसीय राजकीय शोक के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। महोत्सव की नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।