आरडी बर्मन नाइट और बालीवुड की सुनहरी यादों से शाम सजेगी कला मंदिर में, 28 को परिवार संग आइए

RD Burman Night and an Evening of Golden Memories of Bollywood will be Organised at Kala Mandir
  • संगीत निर्देशक प्रसिद्ध संगीतकार कबींद्र बर्मन डालफिन ग्रुप का रहेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सांगीतिक संस्था सुर संगीत संगम मेलोडी मेकर्स एवं आफिसर्स एसोशिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सांगीतिक संध्या का आयोजन 28 दिसम्बर को कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित होने जा रहा है।

कार्यक्रम की थीम आरडी बर्मन के सुपर हिट नगमे और बालीवुड की सुनहरी यादें पर निर्धारित है। कार्यक्रम के आयोजकों महेश कुमार विनोदिया एवं शिप्रा मंडल ने बताया कि सुर संगीत संगम मेलोडी मेकर्स समूह द्वारा इस वर्ष के अंत एवं न्यू ईयर के प्रारंभ में होने वाले भव्य म्यूज़िकल आयोजन में अंचल और प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों में लता बर्मन, वीना माखीजा, शिप्रा मंडल, सरोज खत्री,प्रनोती गजभिए, श्रीजा दलाल, सत्या पांडेय, एंथोनी फ्रांसिस, ओ पी रजक, शांताराम वानखेड़े, सुनील परदेशी एवं गिरीश चतुर्वेदी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

संगीत निर्देशक प्रसिद्ध संगीतकार कबींद्र बर्मन डालफिन ग्रुप का रहेगा। कार्यक्रम का लोकप्रिय उद्घोषिका ज्योती धारकर करेंगी। पिछले दो माह से सभी कलाकार इस प्रोग्राम की तैयारी में दिन-रात लगें हुए हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहेंगे। विशिष्ट अतिथि अधिशासी निदेशक मानव संसाधन भिलाई इस्पात संयंत्र पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर तथा अध्यक्ष आफिसर्स एसोशिएशन बीएसपी नरेंद्र कुमार बंछोर रहेंगे। कार्यक्रम का समय शाम 6:30 से रखा गया है। सभी संगीत प्रेमियों के लिए कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।