BJP से रिकेश सेन को मिला टिकट, रिया सेन ने खरीद लिया पर्चा, जिला अध्यक्ष को पता तक नहीं…

  • 15 नामांकन जमा हुए 16 ने नामांकन खरीदा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के अंतर्गत दुर्ग जिला में 26 अक्टूबर को 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कर दिया है। इसी तरह 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। सबसे चौकाने वाला मामला वैशालीनगर से आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों को बोनस नहीं, चाहिए PRP, फोन स्विच ऑफ और सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पार्षद रिकेश सेन (Councilor Rickesh Sen) को टिकट दिया है। अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। विरोध के बीच रिकेश सेन प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इधर-भारतीय जनता पार्टी के नाम पर रिया सेन ने पर्चा खरीद लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL  Bonus 2023: दुर्गापुर में 30 को बाइक रैली, 2 को ED का घेराव, BSP के गेट पर 27 को धरना-प्रदर्शन, प्लांट में संयुक्त यूनियन उतरेगी सड़क पर

आखिर रिया सेन हैं कौन? इस बात की जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया (BJP District President Brajesh Bichpuria) को भी नहीं है। उनका कहना है कि कोई चर्चित नाम तो नहीं है। मुझे पता करना पड़ेगा ये रिया सेन कौन है?

ये खबर भी पढ़ें : CG Chunav 2023: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा दांव, कहा-सरकार बनी तो भिलाई टाउनशिप की बस्तियों में लोगों को मिलेगा 75 हजार में मकान

रिया सेन के पर्चा खरीदने की पुष्टि दुर्ग जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति से हुई है। पीआरओ से भी पुष्टि कराई गई कि कहीं गलती से रिया सेन तो नहीं लिख गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रिया सेन ने भाजपा के नाम पर पर्चा खरीदा है। भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक रिकेश सेन की पत्नी का नाम ऋचा सेन है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: Durg आ रहे PM मोदी, जानें क्या है पूरा प्रोग्राम

गुरुवार को दुर्ग शहर से अरुण वोरा, अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, विनोद सेन कौशिक ने नामांकन जमा किया।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023 : अरुण वोरा, मुकेश और निर्मल ने दाखिल किया नामांकन फॉर्म

वैशालीनगर से मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, अहिवारा से निर्मल कोसरे कांग्रेस, दुर्ग ग्रामीण से संजीत कुमार विश्वकर्मा-आप, ईश्वर निषाद-बसपा, भिलाई नगर से हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, भूषण नादिया-बसपा ने पर्चा जमा किया। पाटन से हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।

ये खबर भी पढ़ें : डॉ.रेणु जोगी, ऋचा जोगी को मिला टिकट, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से ये मैदान में, पूर्व कांग्रेसी और Ex MLA को भी टिकट

इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी दुर्ग ग्रामीण से गिरेन्द्र कुमार खाण्डवे-गण सुरक्षा पार्टी, मनोज कुमार गायकवाड़ निर्दलीय, विकास शर्मा जनता कांग्रेस जोगी, पाटन से केहर प्रसाद खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, लोकेन्द्र साहू निर्दलीय, संदीप पाल गोण्डवाना गणतंत्र,  अहिवारा से आशीष माण्डले, संतोष कुमार जोशी, रामप्रसाद ध्रतलहरे, रीति देशलहरा-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, वैशालीनगर से गणेश कुमार हिमांशु, रिया सेन-भाजपा, शंकर लाल साहू-छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, दुर्ग शहर से नारायण सोनवानी, भारत भूषण सिंह सिन्हा, अजय झग्गर साहू-एनसीपी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Job News:  SAIL के अस्पतालों में 10 डाक्टरों की भर्ती, 1 लाख 60 हजार तक सैलरी, 6 नवंबर को इंटरव्यू