Suchnaji

RINL NEWS: SAIL सेलम के पूर्व CGM डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय को आरआईएनएल के निदेशक (कार्मिक) के साथ निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त पदभार

RINL NEWS: SAIL सेलम के पूर्व CGM डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय को आरआईएनएल के निदेशक (कार्मिक) के साथ निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त पदभार
  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) में अतिरिक्त प्रभार देकर 01 अगस्त 2023 से 03 जुलाई 2024 तक 01 साल की अवधि के लिए नई जिम्मेदारी दी गई है।

सूचनाजी न्यूज, विशाखापट्‌टनम। आरआइएनएल (RINL) के निदेशक कार्मिक डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय को अब निदेशक वित्त का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया है। निदेशक (कार्मिक) आरआईएनएल को निदेशक (वित्त) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के पद का अतिरिक्त प्रभार देकर 01 अगस्त 2023 से 03 जुलाई 2024 तक 01 साल की अवधि के लिए नई जिम्मेदारी दी गई है। नियमित पदधारी के कार्यभार ग्रहण करने तक या अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया गया है। पीईएसबी ने फरवरी में उनकी सिफारिश की थी। 8 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद डॉक्टर पाण्डेय का चयन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO बोला-EPS 95 पेंशन के एरियर पर नहीं मिलेगा कोई ब्याज, पेंशन गणना का ये है आसान तरीका

AD DESCRIPTION

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की सेलम स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (पीएंडए) के पद पर कार्यरत रहे डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय ने 11 मई को विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई और नवरत्न पीएसई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) के निदेशक (कार्मिक) के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

ये खबर भी पढ़ें:  ईपीएस 95 उच्च पेंशन के आसान सूत्र को BSP वर्कर्स यूनियन के सवालों से समझिए, उज्जवल दत्ता की मांग Bhilai में खुले EPFO दफ्तर

डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, 1989 में सेल से जुड़े और यहां अपनी सेवा देना प्रारंभ किया। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से कार्मिक प्रबंधन में एमबीए की उपाधि प्राप्त की और उसी संस्थान से कार्मिक प्रबंधन में पीएचडी की उपाधि भी प्राप्त की।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP श्रमिकों का करोड़ों का अंतिम भुगतान न कर HSCL खा रहा ब्याज, GST, TAX बना रोड़ा, PM मोदी तक जाएगी बात

डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय को आईआर (इंडस्ट्रियल रिलेशन), रिक्रूटमेंट, एचआरपी, वेतन और मुआवजा, प्रदर्शन प्रबंधन, मानव संसाधन नीति, नियम और विनियम, अनुबंध श्रम प्रबंधन, कर्मचारी कल्याण और सेवाएं, कैरियर विकास और उत्तराधिकार योजना, नगर प्रशासन, प्रशिक्षण और विकास, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और सामान्य प्रशासन जैसे कार्मिक और प्रशासन प्रभाग के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है।