Bhilai Township में भीषण सड़क हादसा, CISF की 2 महिला सिपाही ICU में भर्ती, कार चालक फरार

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में भीषण हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कार चालक ने एक कार, दो स्कूटी को ठोकर मार दिया है। एक स्कूटी पर सीआइएसएफ (CISF) की दो महिला कांस्टेबल सवार थीं। एक के सिर में और दूसरे के पैर में गंभीर चोट लगी है। अंदुरुनी चोट की वजह से दोनों की हालत नाजुक है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) के आइसीयू में भर्ती किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मौत पर हंगामा, नौकरी को लेकर थाने में पंचायत, 9 लाख का मुआवजा

सेंट्रल एवेंन्यू पर गुरुवार रात हादसा हुआ है। सेक्टर 1 एसबीआई चौक पर अनियंत्रित कार चालक ने सबसे पहले एक कार और स्कूटी सवार को टक्कर मारी। भागने के चक्कर में वह विपरित दिशा की तरफ कार लेकर पहुंच गया। सामने से आ रहीं सीआइएसएफ की महिला कांस्ट्रेल की स्कूटी चपेट में आ गईं। दो महिलाएं स्कूटी से गिर गईं, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी है।

Shramik Day

वर्तमान में कार का मुंह सेक्टर 9 की तरफ है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग मौके से कार को छोड़कर फरार हो गए हैं। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। भट्‌ठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी

टीआई विपिन रंगारी के मुताबिक जख्मी सीआइएसएफ की महिला कांस्ट्रेबल भाग्यश्री कलिका और कसक जायसवाल को सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक का डिटेल अब तक पता नहीं चल सका है। मामले की विवेचना की जा रही है। दोनों महिला सिपाहियों को प्राइवेट गाड़ी से सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) भेजा गया। वहीं, चिकित्सकों के मुताबिक आइसीयू में इलाज जारी है। एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: गुटबाजी से BMS के अधिकारों पर कोर्ट की रोक, प्रबंधन से समझौता, खर्च और नियुक्त भी अधर में, दोनों पक्ष का ये दावा