सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में भीषण हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कार चालक ने एक कार, दो स्कूटी को ठोकर मार दिया है। एक स्कूटी पर सीआइएसएफ (CISF) की दो महिला कांस्टेबल सवार थीं। एक के सिर में और दूसरे के पैर में गंभीर चोट लगी है। अंदुरुनी चोट की वजह से दोनों की हालत नाजुक है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) के आइसीयू में भर्ती किया गया है।
सेंट्रल एवेंन्यू पर गुरुवार रात हादसा हुआ है। सेक्टर 1 एसबीआई चौक पर अनियंत्रित कार चालक ने सबसे पहले एक कार और स्कूटी सवार को टक्कर मारी। भागने के चक्कर में वह विपरित दिशा की तरफ कार लेकर पहुंच गया। सामने से आ रहीं सीआइएसएफ की महिला कांस्ट्रेल की स्कूटी चपेट में आ गईं। दो महिलाएं स्कूटी से गिर गईं, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी है।
वर्तमान में कार का मुंह सेक्टर 9 की तरफ है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग मौके से कार को छोड़कर फरार हो गए हैं। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। भट्ठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी
टीआई विपिन रंगारी के मुताबिक जख्मी सीआइएसएफ की महिला कांस्ट्रेबल भाग्यश्री कलिका और कसक जायसवाल को सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक का डिटेल अब तक पता नहीं चल सका है। मामले की विवेचना की जा रही है। दोनों महिला सिपाहियों को प्राइवेट गाड़ी से सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) भेजा गया। वहीं, चिकित्सकों के मुताबिक आइसीयू में इलाज जारी है। एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि किया जा रहा है।