सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं के मेरिट में आये छात्र छात्राओं को बधाई देने पहुंचे राजेन्द्र साहू

सूचनाजी न्यूज़, दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र (Durg Loksabha Area) से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने 10वीं मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले यशवंत पारकर, दुर्गा रानी,रिया साहू,आर्य कश्यप को तथा 12वी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली भावना साहू सहित दुर्ग लोकसभा(दुर्ग एवं बेमेतरा जिले)के सभी छात्र-छात्राओ को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: गुटबाजी से BMS के अधिकारों पर कोर्ट की रोक, प्रबंधन से समझौता, खर्च और नियुक्त भी अधर में, दोनों पक्ष का ये दावा

साथ ही छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानन्द स्कूल (Swamy Aatmanand School) के 12 वी के 8 एवं 10वीं के 21 बच्चो के मेरिट में आने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि यह कांग्रेस शासन में यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज स्वामी आत्मानन्द स्कूल के जरिये बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना तथा परिवार सहित अपने गाँव और जिले का नाम रोशन कर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में BSL की टीमों का शानदार प्रदर्शन, DIC BP सिंह के हाथों मिला अवॉर्ड

दुर्ग ग्रामीण में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले यशवंत पारकर के घर सम्मान करने पहुंचे लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के साथ यशवंत साहू,लालजी गुप्ता,ममता साहू सरपंच,भागवत साहू रिवेंद्र यादव,सुरेश देवांगन,छोटेलाल यादव सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मौत पर हंगामा, नौकरी को लेकर थाने में पंचायत, 9 लाख का मुआवजा