Suchnaji

Vizag Steel Plant NEWS: SAIL सेलम स्टील प्लांट के CGM सुरेश चंद्र पांडेय ने संभाला RINL के डायरेक्टर पर्सनल का कामकाज, बिहार से है रिश्ता

Vizag Steel Plant NEWS: SAIL सेलम स्टील प्लांट के CGM सुरेश चंद्र पांडेय ने संभाला RINL के डायरेक्टर पर्सनल का कामकाज, बिहार से है रिश्ता
  • डाक्टर सुरेश चंद्र पांडे, रांची विश्वविद्यालय से वाणिज्य और एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1989 में सेल में शामिल हुए।

सूचनाजी न्यूज, विशाखापट्‌टनम। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड विशाखापट्‌टनम स्टील प्लांट (Visakhapatnam Steel Plant) को नए डायरेक्टर पर्सनल मिल गए हैं। कामकाज भी संभाल लिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राष्ट्रीय इस्पात निगम में निदेशक (कार्मिक) के रूप में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सेलम स्टील प्लांट के सीजीएम पर्सनल सुरेश चंद्र पांडे की नियुक्ति के लिए इस्पात मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ये खबर भी पढ़ें: देशभर के जहरीले रसायन का खात्मा करेगा भिलाई स्टील प्लांट, जेनेवा सम्मेलन में दुनिया को पसंद आया मॉडल

भारत सरकार के मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति के सचिवालय से आदेश जारी होने के बाद श्री पांडेय ने आरआइएनएल में कामकाज संभाल लिया है। डॉ. सुरेश चंद्र पाण्डेय ने आरआईएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट से उनके कार्यालय में मुलाकात की। आरआईएनएल के अन्य निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संक्षिप्त चर्चा भी की।

ये खबर भी पढ़ें:  सुकृति लिखी होंगी SAIL की कार्यवाहक चेयरमैन, आदेश आने तक स्टील सेक्रेटरी एनएन सिन्हा देख रहे कामकाज

विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगे की रणनीति पर भी मंथन किया है। कंपनी की पॉलिसी और अपनी सोच से मातहत अधिकारियों को अवगत कराया है। खास बात यह है कि पदभार ग्रहण करने की तारीख से वह 30.09.2025 तक कार्यरत रहेंगे। रिटायरमेंट के साथ ही सेवा समाप्त हो जाएगी। डाक्टर सुरेश चंद्र पांडे, रांची विश्वविद्यालय से वाणिज्य और एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1989 में सेल में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL, NMDC अधिकारियों का लाखों का मामला: DASA, PRP, बकाया पर्क्स, HRA, एरियर, लीज नियमतीकरण और 30% सुपरएनुएशन बेनिफिट पर SEFI-BSP OA ने स्टील सेक्रेटरी को सौंपी फेहरिस्त

उन्होंने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से कार्मिक प्रबंधन में एमबीए किया और मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से कार्मिक प्रबंधन में पीएचडी भी की। आरआईएनएल (RINL) में शामिल होने से पहले, डॉ. सुरेश चंद्र पांडेय ने सेल के सेलम स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (पीएंडए) के रूप में काम किया था।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP Officer Suicide Case: जिंदगी पर ही दांव, SAIL अधिकारियों में भारी तनाव, घटता मैनपॉवर, बढ़ता मीटिंग टाइम

डॉ. सुरेश चंद्र पांडे को कार्मिक और प्रशासन प्रभाग के विभिन्न कार्यक्षेत्रों जैसे IR (औद्योगिक संबंध), भर्ती, HRP, वेतन और मुआवजा, प्रदर्शन प्रबंधन, मानव संसाधन नीति, नियम और विनियम, अनुबंध श्रम प्रबंधन, कर्मचारी कल्याण और में 3 दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव है। सेवाएं, प्रशिक्षण और विकास, कैरियर विकास और उत्तराधिकार योजना, नगर प्रशासन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और सामान्य प्रशासन में गहरी पकड़ है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bsp Officer Suicide: शराब, ज़हर और आत्महत्या, सुसाइड नोट पर लिखा-“भविष्य में आने वाले अत्यधिक कार्य दबाव में यह कदम उठा रहा हूं”