- सहायक जेल अधीक्षक का दावा-एक्सीडेंट से सिर, जबडे, दोनों हाथ में तथा शरीर में अंदरूनी चोट लगी है। बेटी के सिर के पीछे, पीठ तथा हाथ में चोट है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) व उनकी बेटी और जज के बेटे की स्कूली मेयर नीरज पाल (Mayor Neeraj Pal) की कार से टकरा गई। मामूली चोट लगी। भिलाई के महापौर नीरज पाल खुद गाड़ी में मौजूद थे। मंगलवार शाम 5.45 बजे की घटना है। इसके खिलाफ पद्मनाभपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है।
साल 2021 से केन्द्रीय जेल दुर्ग में सहायक जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थ वर्षा संतोष कुंजाम ने एफआइआर (FIR) लिखवाया है। भिलाई के मेयर नीरज पाल का पक्ष Suchnaji.com ने लिया। उनका कहना है कि भिलाई नगर निगम का ड्राइवर कार चला रहा था।
वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने दुर्ग जा रहे थे। तभी सिग्नल खुलते ही उनकी कार आगे बढ़ी, तब तक साइड से दो एक्टिवा आकर आपस में टकरा गई। एक को सहायक जेल अधीक्षक व दूसरे को किसी जज का बेटा चला रहा था। जेल अधीक्षक अपनी स्कूटी पर आगे बोरी रखे हुई थीं, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हुई होगी। मैं खुद वहां गाड़ी से उतरा।
राजेंद्र चौक स्थित डाक्टर प्रफुल्ल जैन के क्लिनिक लेकर गया। डाक्टर ने चेकअप किया। बच्ची साथ में थी, इसलिए ज्यादा फिक्र थी। डाक्टर ने कहा-सबकुछ सामान्य है। किसी को भी कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद मैडम के पति भी अस्पताल ही आए।
BSP सेक्टर 9 समेत सभी अस्पतालों में आ रहे 50 नए डाक्टर
सब लोगों के जाने के बाद मैं वहां से गया। रात में ही मुझे खबर आई थी कि एफआइआर लिखवाने के लिए मैडम पहुंची हैं। निगम का ड्राइवर था, वह भी मौके पर मौजूद था।
पढ़िए जेल अधीक्षक ने क्या लिखवाया एफआइआर में
सहायक अधीक्षक का कहना है कि 3 अक्टूबर को वह अपनी एक्टीवा क्रमांक CG-08-AX-0161 से अपनी बेटी कोया कुंजाम को बैठा कर बचत बाजार दुकान, निरंकारी फर्नीचर के सामने स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदी कर घर लौट रही थीं। राजेन्द्र पार्क चौक पर रेड सिग्नल होने पर वह खड़ी थी। थोड़ी देर बाद ग्रीन सिग्नल आने पर गाड़ी चालू की। और रोड क्रास करते समय अचानक शाम 05:45 बजे भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार की कार ईनोवा क्रीस्ट्रा क्रमांक CG-07-BW-5554 का चालक अपनी वाहन को लापरवाही पूर्वक काफी तेज गति से चलाते हुए मेरे वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
सहायक अधीक्षक व उनकी मेरी बेटी कोया एक्टीवा गाड़ी सहित फेंका गईं। गाड़ी रूकने पर देखी कि वाहन के पीछे सीट में नीरज पाल महापौर नगर पालिका निगम भिलाई बैठे थे।
एक्सीडेंट से वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। एक्सीडेंट से सिर, जबडे, दोनों हाथ में तथा शरीर में अंदरूनी चोट लगी है। बेटी के सिर के पीछे, पीठ तथा हाथ में चोट आया है। सहायक जेल अधीक्षक ने गवाह के तौर पर प्रभा देवांगन और उनके पति ओमप्रकाश देवांगन का नाम लिखवाया है।