Rourkela Steel Plant: अतनु भौमिक की एक और सौगात, रेलवे वैगनों को समय पर खाली कराएगा डबल डेक प्लेटफॉर्म

Rourkela Steel Plant: Another gift of Atanu Bhowmik, double deck platform will empty the railway wagons on time
रेक डिटेंशन और डेमरेज लागत को कम करेगा, जबकि रेलवे वैगनों को हथौड़ा मारने की आवश्यकता नहीं होगी और नुकसान से बचा जा सकेगा।
  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में आर.एम.एच.पी. के ट्रैक हॉपर-3 पर डबल डेक प्लेटफॉर्म का उद्घाटन
  • ट्रैक हॉपर-3 पर डबल डेक प्लेटफ़ॉर्म अनलोडिंग संचालन के लिए सुरक्षित पहुँच प्रदान करके सुरक्षा को बढ़ाएगा।
  • श्रमिकों को वैगनों पर चढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यह तेजी से अनलोडिंग के साथ परिचालन दक्षता में सुधार करेगा।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel Plant) के रॉ- मटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) में ट्रैक हॉपर-3 पर डबल डेक प्लेटफॉर्म का उद्घाटन निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परिचालन), बिश्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, मुख्‍य महा प्रबंधक प्रभारी, मुख्‍य महा प्रबंधक, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

ट्रैक हॉपर-3 आर.एस.पी. की कैप्टिव खदानों से लौह अयस्क फाईंस ले जाने वाले बी.ओ.बी.एस. रेलवे रेक को उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, आयरन ओर फाईंस की चिपचिपी प्रकृति के कारण सामग्री को हटाने के लिए शारीरिक रूप से हथौड़े से पीटना और कोंचना पड़ता था, जिससे अक्सर सुरक्षा संबंधी चुनौतियाँ उत्पन्न होतीं थीं और देरी भी होती है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

इन मुद्दों के समाधान के लिए, आर.एम.एच.पी. टीम ने डिजाइन विभाग की सहायता से, ट्रैक हॉपर-3 की पूरी लंबाई को शामिल करते हुए 200 मीटर लंबे डबल डेक प्लेटफॉर्म की कल्पना, डिजाइन और निर्माण किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

प्लेटफ़ॉर्म में दो स्तर हैं, जहाँ ऊपरी प्लेटफ़ॉर्म सुरक्षित और कुशल कोंचने और अनलोडिंग के लिए इष्टतम पहुँच प्रदान करता है जबकि निचला प्लेटफ़ॉर्म वैगन के दरवाज़ों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से खोलने की सुविधा प्रदान करता है। परिचालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलिंग प्रदान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल

ट्रैक हॉपर-3 पर डबल डेक प्लेटफ़ॉर्म अनलोडिंग संचालन के लिए सुरक्षित पहुँच प्रदान करके सुरक्षा को बढ़ाएगा, जिससे श्रमिकों को वैगनों पर चढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यह तेजी से अनलोडिंग के साथ परिचालन दक्षता में सुधार करेगा, रेक डिटेंशन और डेमरेज लागत को कम करेगा, जबकि रेलवे वैगनों को हथौड़ा मारने की आवश्यकता नहीं होगी और नुकसान से बचा जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार

इसके अतिरिक्त, प्लेटफ़ॉर्म लौह अयस्क के चूर्णों की बेहतर निकासी सुनिश्चित करेगा, सामग्री का अधिकतम उपयोग करेगा और अनलोडिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात