Suchnaji

Rourkela Steel Plant के अधिकारी की पत्नी ने Ollywood में रखा कदम, Playback Singer का चला जादू

Rourkela Steel Plant के अधिकारी की पत्नी ने Ollywood में रखा कदम, Playback Singer का चला जादू
  • बसवदत्ता महंती ने ओडिया फिल्मी दुनिया में एक पार्श्व गायिका के रूप में कदम रख कर इस्पात शहर का नाम रोशन किया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) शशांक पटनायक की पत्नी ने सेल का नाम रोशन किया है। आरएसपी की आधिकारिक संगीत मंडली ‘निनाद’ की एक प्रमुख कलाकार बसवदत्ता महंती ने ओडिया फिल्मी दुनिया में एक पार्श्व गायिका के रूप में कदम रख कर इस्पात शहर का नाम रोशन किया है। फिल्म ‘प्रीति बंधन’ में उनकी सुरीली आवाज सुनी जा सकती है, जिसमें प्रसिद्ध उड़िया संगीत निर्देशक अभिजीत मजूमदार ने संगीत तैयार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: BAKS ने BSP कर्मचरियों को दिया शिकायती फॉर्मेट, प्रबंधन पर दबाव बनाने का रास्ता

विशेषतः बसवदत्त ने एक प्रतिष्ठित लेखिका, संगीतकार और गायिका अपनी मां शांति महंती से 5 वर्ष की उम्र में संगीत सीखना शुरू किया। उन्होंने ग्वालियर घराने के प्रसिद्ध हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित देवेंद्र नारायण शत्पथी के संरक्षण में अपनी स्वर साधना जारी रखी। उनकी पहली ओडिया संगीत एल्बम ‘आमे ए धरा र गीत’ ने श्रोताओं के मन को मोह लिया।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 के पेंशनर्स का टेंशन दूर करने आया “निधि आपके निकट 2.0”

एक के बाद एक सफल भक्ति संगीत जारी करने के साथ श्रीमती बसवदत्त के प्रशंसकों का कतार बढ़ता चला गया। उसने अपने खुद के 5 भक्ति एल्बमों में आवाज दी है। स्कूल के समय से ही श्री मां और श्री अरबिंदो की भक्त रहीं बसवदत्त ने श्री अरबिंदो आश्रम पांडिचेरी में भी अपने गायिकी के प्रदर्शन किया और ढेरों प्रशंसा बटोरी। हालांकि उनका प्रदर्शन केवल भक्ति गीतों तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने फिल्मी गीतों से लेकर ग़ज़लों तक की दुनिया के असंख्य गाने गाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है।

ये खबर भी पढ़ें:  BHilai Steel Plant के कर्मचारी अंकुश देवांगन को डाक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री, राज्यपाल, CM की मौजूदगी में मिला PhD का तमगा

उल्लेखनीय है कि, बसवदत्त दूरदर्शन, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित मेगा टैलेंट हंट प्रतियोगिता ‘अमरी गीत अमरी स्वर’ के पहले संस्करण की विजेता रहीं हैं । श्रीमती बसवदत्त के गायन को जो अनोखा अंदाज़ देती हैं। तराना, भजन, ठुमरी, सूफी के साथ-साथ सांस्कृतिक संगीत में उनकी जादुई स्वर और पेशकश दर्शकों को अनायास ही मंत्रमुग्ध कर देती है।