जान है तो जहान है: BSP Blast Furnac में सेफ्टी रैली, ईडी वर्क्स संग चली टोली

Safety Rally at BSP Blast Furnace ED Works along with Employees and Officials Participated
  • वर्क्स बिल्डिंग 8 से ब्लास्ट फर्नेस 6 तक एक रैली निकाली गई, जिसमें अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक सम्मिलित हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स राकेश कुमार इस वक्त पूरी ताकत सेफ्टी पर लगाए हुए हैं। इसका असर विभागों में दिख रहा है। एक-एक अधिकारी, कर्मचारी और ठेका मजदूरों को सुरक्षित कामकाज के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा। लगातार प्लांट के अंदर जनजागरण अभियान का दायरा बढ़ाया जा रहा।

ब्लास्ट फर्नेस विभाग द्वारा आयोजित सुरक्षा रैली में राकेश कुमार-अधिशासी निदेशक (सकार्य) सम्मिलित हुए। वर्क्स बिल्डिंग 8 से ब्लास्ट फर्नेस 6 तक एक रैली निकाली गई, जिसमें अधिकारी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक सम्मिलित हुए।

रैली के समापन पर राकेश कुमार द्वारा सुरक्षित कार्य प्रणाली को अपनाने एवं सहकर्मी की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। और अंत में आप के द्वारा सुरक्षा शपथ दिलवाई गयी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, 1 मज़दूर जख्मी, ठेकेदार की खुली पोल

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस मनोज कुमार, महाप्रबंधक प्रचलन श्रीनिवास गुज्जू एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस विकास नशीने कार्यक्रम में एचआर विभाग से कनिष्ठ प्रबंधक अनिल चेरियन, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सोहेल अहमद उपस्थित रहे।

भिलाई इस्पात संयंत्र ब्लास्ट फर्नेस विभाग में कार्यस्थल पर सुरक्षा और कर्मचारी कल्याण के प्रति संगठन के प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त करते हुए एक सुरक्षा पदयात्रा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी कॉलोनी के क्लब हाउस में चित्र प्रदर्शनी, BSP GM की पत्नी श्रद्धा देवांगन की कला देखने जल्दी आइए

इस पहल का नेतृत्व कार्यपालक निदेशक संकार्य राकेश कुमार व मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस मनोज कुमार, महाप्रबंधक प्रचालन श्रीनिवास गुज्जू, एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस श्री विकास नशीने, कार्यक्रम में एच आर विभाग से कनिष्ठ प्रबंधक श्री अनिल चेरियन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सुहेल अहमद ने किया।