- सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) में सेफ्टी वीक शुरू हो गया है। अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को जन जागरुकता का मंत्र दिया जा रहा है। कार्यस्थल पर सुरक्षित कामकाज को बढ़ावा देने के लिए कई माध्यमों का सहारा लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन, पढ़िए 10 लक्ष्य
सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के उद्घाटन समारोह में सुरक्षा से संबंधित रंगोली, स्लोगन, कविता, पोस्टरों की प्रदर्शनी के साथ-साथ सुरक्षा जागरुकता थीम पर पपेट शो और सुरक्षा-गीत आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सुरक्षा थीम पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जिसमें उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेल्फी लेने वालों में ईडी वर्क्स अंजनी कुमार भी शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: SAIL एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम फिर शुरू, खिलखिलाए खिलाड़ी
सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के तत्वाधान में जारी सुरक्षा जागरूकता माह 2024 के अंतर्गत अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला विभाग-आरसीएल में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 08 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है।
इस सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह का आयोजन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) प्रबीर कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (रखरखाव एवं उपयोगिताएं) असित साहा और महाप्रबंधक प्रभारी (सेफ्टी) एसके अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजनी कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे लिए सयंत्र में उत्पादकता के साथ-साथ कार्यस्थल में सुरक्षा सर्वोपरि है। हमें अन्य सहकर्मियों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहना है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों से सभी सुरक्षा उपकरणों का आवश्यक रूप से उपयोग करने ही भी अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन के साथ हुई। तद्पश्चात विभाग के कार्मिकों द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विभाग प्रमुख महाप्रबंधक (अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) एवी मनोज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
ये खबर भी पढ़ें : Railway Big News: अरुणा नायर ने रेलवे बोर्ड के सचिव का पदभार संभाला
कार्यक्रम में अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला के महाप्रबंधक आवेश सहारे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक दिवाकर सिरमौर, वरिष्ठ प्रबंधक जाहिद खान, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश चौधरी, प्रबंधक ऋचा अवस्थी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला) केवी शंकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं संचालन कनिष्ठ अधिकारी खिलांजलि टेमरे ने किया।