सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में खेली जा रही है सेल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंच गई। भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली की टीम को 2-0 से हराया, दूसरे राउंड में दुर्गापुर स्टील प्लांट को 2-0 से हराया। तीसरे राउंड में सेलम स्टील प्लांट को 2-0 से हराया।
ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग में सफ़ेद बाघों के कुनबे में 2 नए मेहमान, दीदार 5 जनवरी से
चौथे राउंड में एसआरयू यूनिट को 2-0 हराया और सेमीफाइनल में राउरकेला स्टील प्लांट को 2-1 से हरा दिया। इस प्रतियोगिता देश की 10 इस्पात संयंत्र की टीमें भाग ले रही हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम में वेद प्रकाश तिवारी, कपिल नायडू, विजय भानु, प्रवीण उपाध्याय (कोच), सलीम कुरैशी (मैनेजर) हैं। सोमवार को भिलाई इस्पात संयंत्र की बैडमिंटन टीम का फाइनल मुकाबला बोकारो स्टील प्लांट से होगा।
ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: EPS 95 Higher Pension 73 हजार 225 रुपए, EPFO ने चौकाया