SAIL के दूसरे प्लांट से ट्रांसफर कर Bhilai Steel Plant आए कर्मचारियों को 6 माह बाद मिला वेतन, बोनस और EL पर अच्छी खबर

SAIL Bhilai Steel Plant employees got salary after 6 months, Good news on bonuses and EL
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के हस्तक्षेप से आखिरकार मिला प्लेट मिल कर्मियों का महीनों से रुका वेतन। बोनस के लिए भी हुई मीटिंग।
  • मुख्य महाप्रबंधक (HR) संदीप माथुर और प्लेट मिल के पर्सनल ऑफिसर तक उठा था मामला।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के दूसरे प्लांट से ट्रांसफर होकर भिलाई आए कर्मचारियों का वेतन भुगतान अब शुरू हो गया है। 6 माह से परेशान कर्मचारियों को राहत मिली है। प्लेट मिल के कर्मचारियों की आवाज बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने उठाई थी।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

सेल के अन्य संयंत्रों तथा खदानों से (म्युचुअल) आपसी सहमति से कुछ कर्मचारी स्थानांतरण लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र आए थे। परन्तु कई महीना बीत जाने और कर्मियों के अनेक प्रयासों के बावजूद भी उनका रुका वेतन, बोनस उन्हें नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में इन कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त किया था।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारी प्लांट में कैसे करते हैं काम, अब तो पत्नीजी ने भी देख लिया

मुख्य महाप्रबंधक (HR) संदीप माथुर और प्लेट मिल के पर्सनल ऑफिसर गिरीश कुमार मढ़रिया से मिलकर कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराया था। मुख्य महाप्रबंधक (HR) ने कर्मियों को जल्द उनका रुका वेतन भुगतान करने की बात कही थी।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने कर्मियों को उनके रुका वेतन भुगतान पर मुख्य महाप्रबंधक (HR) के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही यह सुनिश्चित करने की मांग भी किया कि भविष्य में इस प्रकार की परिस्तिथि निर्मित ना हो। इसके लिये समुचित कदम उठाया जाए। साथ ही विभिन्न विभागों के मध्य आपसी तालमेल को बढ़ावा दिया जाए, जिससे इस प्रकार कि परिस्थिति दोबारा निर्मित ना हो।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

बकाया बोनस का रास्ता साफ

HRIS ने यूनियन को जानकारी दी है कि इन कर्मियों को जल्द ही इनका रुका हुआ बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। इस बाबत HRIS, सीएंडआईटी और वेतन अनुभाग के मध्य मीटिंग में निर्णय ले लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

EL भी होगा अपडेट

इन कर्मचारियों को सालाना मिलने वाला EL भी इनके लीव बैलेंस में अपडेट नहीं किया गया था। इसे भी जल्द अपडेट कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

कर्मियों ने मामलों के त्वरित समाधान हेतु बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शिवबहादुर सिंह, अमित कुमार बर्मन, विमल कांत पाण्डेय, मनोज डडसेना, शेख महमूद और अन्य पदाधिकारियों का आभार जताया।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन