
- आप भी जानिए कार्यक्रम के तहत कार्मिंकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण।
सूचनाजी न्यूज,भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों की पत्नी को भी प्लांट का भ्रमण कराया जा रहा है। उद्देश्य यह है कि वह भी कार्यस्थल का तनाव समझ सकें। पति के कामकाज से परिचित रहें।
मानव संसाधन विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।
इसी कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के बार एवं रॉड विभाग में कार्यरत कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र के कार्यक्षेत्र से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिए” कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनों किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मानव संसाधन विभाग में किया गया, जिसमें बार एवं रॉड विभाग के 19 कार्मिकों की पत्नियाँ शामिल हुई। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) एसके सोनी तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय द्विवेदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने बार एवं रॉड मिल, मर्चेंट मिल, रेल मिल, ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-3 विभाग में उत्पादन प्रक्रिया को देखा।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने इस प्रकार के आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन एचआर-मिल्स जोन-1 विभाग द्वारा किया गया। उप प्रबंधक (एचआर-मिल्स जोन-1) समायला अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ता कायम करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत है।
कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे काम करते हैं तथा संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस तरह उत्पादन होता है इसे जानने की प्रबल इच्छा परिवारजनों के ह्रदय में सदैव रहती है। उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ-साथ कार्मिक के परिवार की भी अहम भूमिका होती है, जो कि प्रायः संयंत्र की उत्पादन प्रक्रियाओं से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान