- बीएसएल पर आरोपों की बौछार। चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। जनता मजदूर सभा के बैनर तले मजदूरों के साथ आम नागरिकों ने सोमवार को बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) में क्वालिटी चिकित्सा (Medical Quality) और व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर अस्पताल के गेट पर मौन प्रदर्शन किया।
यूनियन अध्यक्ष साधु शरण गोप ने कहा कि निजी अस्पतालों में अपने को रिटायरमेंट के बाद नियोजित करने के वास्ते निजी अस्पतालों को विकसित करने के लिए बीजीएच को रणनीति के तहत बर्बाद किया जा रहा है, ताकि मरीज निजी अस्पतालों की ओर रुख करें।
विडंबना है कि इसके दोषी कोई और नहीं, बल्कि वे हैं जिनकी शहर के बीच विशिष्ट पहचान इसी प्लांट और अस्पताल से मिली है। उन्होंने कहा कि बीजीएच में विशेषज्ञ डॉक्टर की घोर कमी है। मरीजों का इलाज प्रशिक्षु डॉक्टर (डीएनबी) करते हैं। सीनियर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं।
रविवार को डॉक्टर नहीं रहते। चिकित्सीय मशीन तो नई खरीदी जाती है लेकिन उसे उचित तरीके से उपयोग के विशेषज्ञ का बहाली नहीं हो रहा है। आउट सोर्सिंग से डॉक्टर,टेक्नीशियन,नर्स, सफाई कर्मी बहाल हैं। दवाई की गुणवत्ता अव्वल नहीं है। अच्छा खासा खर्चा के बाद भी शौचालय गंदे-टूटे पड़े हैं। उक्त कुव्यवस्था से तंग होकर मरीज निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो, बीएसएल विद्यालयों के खंडहर में तब्दील भवन जैसा अस्पताल का खंडहर भवन भी शहर का शोभा म्यूजियम जैसा बढ़ाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant के 3 अधिकारियों का ट्रांसफर, 1 जीएम को मिला अतिरिक्त पदभार
उन्होंने कहा कि बीजीएच के गौरवमयी इतिहास से आमलोगों का विश्वास बीजीएच अस्पताल (Bokaro General Hospital) पर है। प्रबंधन बोकारो (Bokaro management) को स्वस्थ रखने के लिए बीजीएच के गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं करे। अच्छे डॉक्टर, तकनीशियन, संसाधन, स्टाफ उपलब्ध कराए। जब तक यह व्यवस्था बहाल नहीं होगा। यूनियन प्रत्येक महीना खिलाफ में प्रदर्शन करेगा। मौके महासचिव संदीप कुमार आश, सहदेव साव, बैद्यनाथ बेसरा, उमाशंकर गोप,अनिरुद्ध कुमार, राजू यादव, ललन यादव, प्रदीप सिंह, जेठू राम गोप, गंगा धर गोप, एसके यादव, सुरेश महतो, आर के यादव, सुभाष दास, गोरा चांद गोप, लखन लाल, डीके सिंह, मुकेश कुमार, गोविंद साह, शिव शंकर लाल गुप्ता, अमर साह,देवाशीष, सुभाष हालदार के अलावे अन्य कर्मचारी थे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant के अधिकारी की बेटी घर से लापता, इस नंबर पर दीजिए सूचना