- एजीएम एस्टेट कोटर्ट Prabhat Kumar Sinha अब एजीएम लॉ का कामकाज देखेंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के तीन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। कार्यक्षेत्र बदले जाने का आदेश मानव संसाधन विभाग संगठन विकास अनुभाग (Human Resources Department Organization Development Section) की ओर से जारी कर दिया गया है। प्रबंधन ने बेहतर कामकाज और तालमेल बैठाने के उद्देश्य से कार्यक्षेत्र बदला है। वहीं, विभागीय कार्य में तेजी लाने की बात कही जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : हेमा मालिनी लोकसभा के अंदर-बाहर पेंशन की करती रहीं बात, सरकार को नहीं आई रास
जीएम टीए रेवेन्यू अनिल प्रकाश लकड़ा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अब ये एस्टेट आफिसर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। अब तक सुदेश वर्मा एस्टेट आफिसर के पद पर कार्यभार संभाल रहे थे। उनके रिटायरमेंट के बाद प्रबंधन ने यह अनिल प्रकाश पर विश्वास जताते हुए अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : थर्ड पार्टी बीमा नहीं कराया तो मत लगाइए गाड़ी को हाथ, वरना…
वहीं, एजीएम लॉ मनोज कुमार सिन्हा को कार्यक्षेत्र बदलते हुए उन्हें एजीएम टी-एस्टेट कोर्ट बनाया गया है। इसी तरह एजीएम एस्टेट कोटर्ट प्रभात कुमार सिन्हा अब एजीएम लॉ का कामकाज देखेंगे। वहीं, मैनेजर एचआर-सीसीएलसी नीरज कुमार त्रिपाठी का विभाग बदल दिया गया है। बीएसएल प्रबंधन ने नीरज कुमार को सीएसआर का मैनेजर बनाया है। कार्यक्षेत्र बदलने और अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपे जाने का आदेश प्रबंधन की ओर से सीनियर मैनेजर एचआर-ओडी जतिन भाटिया ने जारी किया है।
अधिकारियों को संबंधित विभाग द्वारा 14 दिनों के भीतर रिलीज किया जाएगा। हालाँकि, यदि अलग से कोई रिलीज का आदेश जारी नहीं किया गया है। कार्यकारी को इस आदेश के जारी होने की तारीख से 14वें दिन रिलीज माना जाएगा।