- पूरा सेल बोनस रूपी आग की ज्वाला में रहा धधक!
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बोनस पर अब से कुछ घंटे में ही बोनस पर फैसला होना है। इससे पहले कर्मचारियों ने प्रबंधन (Management) और एनजेसीएस यूनियनों (NJCS Union) पर दबाव डालने का तरीका अपनाया है। इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के कर्मचारियों ने बिना किसी यूनियन के बैनर तले ब्लैक बैज लगाकर बोनस फॉर्मूले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। प्रोडक्शन रिलेटेड पे की मांग की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: शाम ढलते ही जली BSP कर्मचारियों के गुस्से की लौ, निकला मशाल जुलूस
BAKS बोकारो,BAKS भीलाई के द्वारा स्टील प्लांट से हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बाद अब इसकी आंच बर्नपुर तक पहुंच गई है। मशाल जुलूस ने जो ज्वाला भड़काई वो शांत होने का नाम नहीं ले रही।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल को नई रिंग ग्राइंडिंग मशीन की सौगात
Isp बर्नपुर के कर्मचारियों ने इन दोनों यूनिट के कर्मियों के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिला कर उनका साथ दे रहें है। स्वयं ही काला बैज लगा कर विरोध कर रहे है। विरोध करना कर्मचारियों का लोकतांत्रिक अधिकार है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मॉक ड्रिल में 4 कर्मी गिरे, देखिए भयानक फोटो
कर्मचारियों का कहना है एक सेल,एक नियम के तहत बोनस/प्रोडक्शन रिलेटेड पे तो एक ही मिलना है सभी को तो,दूसरे यूनिट के साथियों का साथ हम क्यूं न दें। जब मांग सबकी है तो लड़ना सबको ही पड़ेगा न। इसलिए हम लोग बिना किसी यूनियन के ही अपना विरोध दर्ज कर रहे है, ताकि प्रबंधन और नेताओं को बोकारो,भिलाई के साथ बर्नपुर के कर्मी भी विरोध में है, यह मजबूत संदेश दिया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा, कार की चपेट में साइकिल सवार बीएसपी कर्मी
इस विषय पर BAKS बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि अब बहुमत के आधार पर अवैध रूप से लागू फॉर्मूला नहीं चलेगा। इस बात को सेल में कार्यरत सभी कर्मी समझ रहें है। इसलिए यह मांग कर रहे है कि अवैध फार्मूले को निरस्त कर प्रोडक्शन रिलेटेड पे के तहत 187352 की मांग BAKS बोकारो करती है। ISP कर्मियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को नैतिक समर्थन देती है।