Suchnaji

SAIL IISCO Burnpur Midtown Club में ओपन टू ऑल कैरम टूर्नामेंट, रात 2 बजे तक चला फाइनल मैच

SAIL IISCO Burnpur Midtown Club में ओपन टू ऑल कैरम टूर्नामेंट, रात 2 बजे तक चला फाइनल मैच
  • इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रात करीब दो बजे फाइनल मैच संपन्न हुआ।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) से खबर है। बर्नपुर मिडटाउन क्लब (Burnpur Midtown Club) समिति द्वारा क्लब परिसर में एक भव्य ओपन टू ऑल कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रात करीब दो बजे फाइनल मैच संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी

AD DESCRIPTION

आसनसोल के मिस्टर टाइगर खान एक हाई प्रोफाइल 16 राउंड के फाइनल मैच (33/25) में मिस्टर सद्दाम को हराकर विजेता घोषित हुए। विजेताओं, उपविजेताओं और सेमी फाइनलिस्ट को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : CG Board 10th-12th Result 2024: 9 मई को यहां देखिए रिजल्ट   

इस टूर्नामेंट में क्लब के अध्यक्ष यूपी सिंह, क्लब के निदेशक हरजीत सिंह, संजीत बनर्जी, यूनियन लीडर बिजॉय सिंह, अजॉय रॉय और कई सम्मानित अतिथियों ने इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।

क्लब कमेटी से महासचिव श्रीकांत शाह, उपमहासचिव अचिंत्य माजी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, कल्चरल सचिव मानस नायक, मनोरंजन सचिव ओम प्रकाश पासवान समेत क्लब सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट