SAIL Bonus 2023: दुर्गापुर में 30 को बाइक रैली, 2 को ED का घेराव, BSP में 27 को प्रदर्शन, संयुक्त यूनियन की बड़ी तैयारी

  • कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर हड़ताल में शामिल होने की अपील की जाएगी।
  • शॉप फ्लोर पर आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के बोनस को लेकर हंगामा होने जा रहा है। इसकी शुरुआत सेल के सभी प्लांट से एक साथ होने वाली है। फिलहाल, संयुक्त मोर्चा की ओर से बाइक रैली, प्लांट में दौरा, धरना-प्रदर्शन का रोडमैप तैयार हो गया है। शुक्रवार सुबह 8 से 9 बजे तक बोरिया गेट पर सीटू के बैनर तले बीएसपी के बोरिया गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों को बोनस नहीं, चाहिए PRP, फोन स्विच ऑफ और सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी

भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो, इस्को बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट और खदानों में बोनस को लेकर कर्मचारी, प्रबंधन की घेराबंदी करने जा रहे हैं।

एनजेसीएस यूनियन की सहमति के बगैर ही प्रबंधन ने 23 हजार रुपए कर्मचारियों के खाते में बोनस डाल दिया है, जिसको लेकर आक्रोश है। पिछले साल साढ़े 40 हजार रुपए बोनस का भुगतान किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : CG Chunav 2023: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा दांव, कहा-सरकार बनी तो भिलाई टाउनशिप की बस्तियों में लोगों को मिलेगा 75 हजार में मकान

दुर्गापुर स्टील प्लांट में फिर से घेराबंदी 

दुर्गापुर स्टील प्लांट की सातों यूनियन की मीटिंग में फैसला हुआ है कि संयुक्त यूनियन की तरफ से मंडे को मेन गेट से कोवन ओवन तक बाइक रैली निकाली जाएगी। 30 नवंबर को सुबह साढ़े 9 बजे रैली निकालकर प्रबंधन को कर्मचारी अपनी ताकत का एहसास कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Supreme Court-NGT ऑर्डर: छत्तीसगढ़ में 1 से 31 दिसंबर तक पटाखों पर बैन, दीवाली पर सिर्फ 2 घंटे की छूट

इसके बाद 2 नवंबर को ईडी पीएंडए कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सेल चेयरमैन, डायरेक्टर इंचार्ज को संबोधित मांग पत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद हड़ताल की नोटिस थमा दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : डॉ.रेणु जोगी, ऋचा जोगी को मिला टिकट, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से ये मैदान में, पूर्व कांग्रेसी और Ex MLA को भी टिकट

दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की बैठक

इधर-दिल्ली में सीटू के नेता तपन सेन, इंटक के डाक्टर जी. संजीवा रेड्‌डी के अलावा अमरजीत कौर आदि नेताओं की मीटिंग हुई। सेल के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। आगे की रणनीति बनाई गई।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant का ये नया TMT मचाएगा धूम, लगेगा समुद्र तट के प्रोजेक्ट में

इसके बाद सभी यूनिट को निर्देशित किया गया है कि वे कर्मचारियों के बीच आंदोलन शुरू करें। हड़ताल की तारीख घोषित होने के बाद इस दिशा में आगे बढ़ने को तैयार रहें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बिल्कुल बदल सकता है बोनस फॉर्मूला, खाते में और पैसा आना संभव…

प्रबंधन की मनमानी के विरोध में आंदोलन करेगा संयुक्त यूनियन

सेल प्रबंधन द्वारा एकतरफा निर्णय लेते हुए बोनस राशि कर्मियों के खाते में डालने एवं वेज रिवीजन के मुद्दे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लेने के खिलाफ भिलाई की संयुक्त यूनियन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

एनजेसीएस में शामिल इंटक, एटक सीटू,एचएमएस के राष्ट्रीय नेताओं की नई दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक के बाद भिलाई के संयुक्त यूनियन की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें सेल प्रबंधन द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर सेल कर्मियों के खाते में बोनस राशि डालने, 39 महीने का एरियर्स, हाउस रेंट अलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस, ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन आदि मुद्दों को लेकर संयंत्र में आंदोलन करने का निर्णय गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL में अब Bonus क्रांति, प्लांट से खदान तक संयुक्त मोर्चा, आंदोलन से हड़ताल तक तय

बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन के तानाशाही रवैया का हम सभी मिलकर करारा जवाब देंगे। सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस की स्थापित परंपरा के खिलाफ जाते हुए, जो निर्णय लिया है वह साबित करता है कि भविष्य में वह कर्मचारियों के हितों से जुड़े सभी मुद्दों पर इसी तरह मनमानी पूर्ण निर्णय लेगा।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी का यदि हम सभी एकजुट होकर विरोध नहीं करेंगे तो भविष्य में प्रबंधन का भयावह श्रमिक विरोधी निर्णय झेलना पड़ेगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन की रूपरेखा तय करने संयुक्त यूनियन की शनिवार को बैठक होगी।

संयुक्त यूनियन की बैठक में इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, डीवीएस रेड्डी, एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय कुमार मिश्रा, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, बीएसपी वर्कर्स यूनियन से शिव बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, इस्पात श्रमिक मंच से शेख महमूद, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, डीके सोनी, स्टील वर्कर्स यूनियन से नंदकिशोर गुप्ता, टंडन दास उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension कब मिलेगी और कितनी बढ़ेगी…! पढ़िए NEWS

भिलाई में यूनियन नेताओं की बैठक में यह फैसला 

गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे से भिलाई के कर्मचारी यूनियन नेताओं की एक अहम बैठक काफी हाउस में हुई। इसमें इंटक, सीटू, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, एचएमएस, एटक, एक्टू, लोइमू, इस्पात श्रमिक मंच आदि यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस पर जूम मीटिंग, संजीवा रेड्‌डी ने डीपी का खटखटाया दरवाजा, हड़ताल की आई बात

संयोजक वंश बहादुर सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि सोमवार से आंदोलन शुरू होने जा रहा है। इससे पहले शनिवार शाम को दोबारा बैठक होगी।

इसकी रूपरेखा को फाइनल कर लिया जाएगा। इसके बाद संयुक्त रूप से सभी यूनियन के नेता प्लांट में दौरा करेंगे। कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर हड़ताल में शामिल होने की अपील की जाएगी। शॉप फ्लोर पर आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: कर्मचारियों की झोली में आएगा 10 रुपए का Cadbury Chocolate और अधिकतम 3300 इंसेंटिव

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें