Suchnaji

SAIL Bonus: बीएसपी कर्मचारियों ने संयुक्त यूनियन से कहा-आप आगे बढ़िए, हम हड़ताल में देंगे साथ

SAIL Bonus: बीएसपी कर्मचारियों ने संयुक्त यूनियन से कहा-आप आगे बढ़िए, हम हड़ताल में देंगे साथ
  • संयुक्त यूनियन ने ब्लास्ट फर्नेस के कर्मियों से किया संवाद।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोनस के मुद्दे पर सेल प्रबंधन (SAIL Management) की घेराबंदी जारी है। यूनियनों का कहना है कि सेल (SAIL) की मनमानी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत संयुक्त यूनियन ने शुक्रवार को ब्लास्ट फर्नेस (Blast Furnaces) के नियमित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों से चर्चा की।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के कार्मिकों ने किया बेहतरीन काम, मिला इनाम

बीएसपी कर्मियों (BSP Employees) ने  संयुक्त यूनियन के अभियान की सराहना की एवं आंदोलन में पूरा साथ देने का विश्वास दिलाया। ठेका श्रमिकों ने अपने शोषण का दुखड़ा सुनाया।

Bokaro Steel Plant की टीम ने चीन में फहराया जीत का पताका

इंटक,सीटू, एटक, एचएमएस, बीएमएस, एक्टू बीएसपी वर्कर्स यूनियन, लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन  संयुक्त रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को सेल प्रबंधन की मनमानी की विस्तृत जानकारी देने एवं कर्मियों से उनकी राय लेने के लिए संयंत्र के अलग-अलग विभागों में जा रही है।

Vijay Baghel Exclusive Interview: सीएम का चेहरा, छत्तीसगढ़, घोषणा पत्र और  SAIL  कर्मचारियों पर खुलकर बोले, पढ़िए

इसी कड़ी में टीम ब्लास्ट फर्नेस पहुंची, जहां कर्मियों ने यूनियनों की एकता का स्वागत किया एवं कहा कि यह एकता बरकरार रहेगी, तभी हम अपने अधिकारों को पा सकते हैं।

EPS 95 उच्च पेंशन: CPF खाते से अब NRL के जरिए नहीं जाएगा EPFO को पैसा, बड़ी जीत

उन्होंने संयुक्त रूप से चलाये जाने आंदोलन में पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। संयुक्त यूनियन ने ब्लास्ट फर्नेस विभाग में ठेका श्रमिकों से भी मुलाकात की एवं संयुक्त यूनियन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी।

SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बड़ा बवाल, ED पीएंडए का घेराव

उन्हें मिलने वाले वेतन, बोनस एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली l पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी मिली। यहां ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन एवं AWA नहीं दिया जा रहा है तथा पिछले वर्ष बोनस 2000 से 5000 तक दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC NEWS: प्रोडक्शन और बिक्री में 11% की लंबी छलांग

ब्लास्ट फर्नेस में कार्यरत टी & डी विभाग के लोको पोर्टरों ने बताया कि उन्हें पूरे 8 घंटे कार्य करना पड़ता है, कोई रिलीवर नहीं दिया जाता।

कई बार तो ऐसी स्थिति होती है कि भूखे प्यासे पूरे 8 घंटे कार्य लिया जाता है। संयुक्त यूनियन ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में यूनियन उच्च अधिकारियों से चर्चा कर निवारण का प्रयास करेगा।

 ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117