- बीएकेएस ने एनजेसीएस नेताओ को भेजा बोनस/एसपीआईएस फंड का आंकड़ा
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोनस (Bonus) को लेकर कवायद शुरू होने वाली है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के कर्मचारियों को किस आधार पर बोनस दिया जाएगा, इसका फॉर्मूला बनना शुरू होने वाला है। प्रबंधन ने अब तक इस पर कोई कवायद शुरू नहीं की है, लेकिन यूनियन नेताओं ने गुणा-गणित लगाना तेज कर दिया है।
बीएसपी (BSP) अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मैनपावर के हिसाब से कुल बोनस फंड का आंकड़ा एनजेसीएस के 25 नेताओं को उनके व्हाट्सएप पर भेजा है। यूनियन द्वारा आंकड़ा भेजने का उद्देश्य यह है कि एनजेसीएस नेता प्रबंधन द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन से दिग्गभ्रमित न हो जाएं। इसके लिए बीएकेएस ने मैनपावर की संख्या के साथ साथ बोनस फंड के अनुसार प्रति कर्मचारी बोनस राशि, लेबर प्रोडक्टिविटी, वित्त वर्ष 2022-23 का प्रोडक्शन (Production), एबिटा का आंकड़ा भी एनजेसीएस (NJCS) नेताओं को मुहैया कराया है। ताकि एनजेसीएस नेता प्रबंधन के प्रेजेंटेशन के झांसे में आएं।
पूर्व में बीएकेएस ने सेल प्रबंधन (SAIL Management) तथा एनजेसीएस (NJCS) नेताओं को तीन फॉर्मुला लिखित में दिया था।
1 अगस्त 2023 तक कुल कर्मचारियो (Total Employees) की संख्या 47418
बोनस फंड: प्रति कर्मचारी
(करोड़ रुपये में ) बोनस
200 ₹42178
250 ₹52722
300 ₹63267
350 ₹73811
400 ₹84356
450 ₹94900
500 ₹105445
सेल का वित्तीय प्रदर्शन (2022-23)
क्रूड स्टील: 18.29 मिलियन टन
सैलेबल स्टील: 16.2 एमटी टन
EBITDA: 9379 करोड़
PBT: 2637 करोड़
स्पेशल रिकॉर्ड
1. सबसे अधिक टर्नओवर (Turnover) 104447 करोड़ रुपया
2. सबसे अधिक क्रूड स्टील प्रोडक्शन (Crude Steel Production)
ये खबर भी पढ़ें : मंत्रिपरिषद का बड़ा फैसला: सीएम भूपेश बघेल ने खोली सौगातों की झोली
लेबर प्रोडक्टिविटि (Labor Productivity) (जुलाई 23 तक)
589 टन क्रुड स्टील (Crude Steel) /मैनपावर/वर्ष
सबसे अधिक लेबर प्रोडक्टिविटि (Labor Productivity)
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: यातायात विभाग का साथ मिलते ही बीएसएल ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा