अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) का ईडी इंटरव्यू रिजल्ट आना शुरू हो गया है। भिलाई स्टील प्लांट के तीन सीजीएम को ईडी बनाया गया है। तीनों अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी गई है। आधिकारिक पुष्टि होते ही अधिकारियों को बधाई संदेश देने का सिलसिला शुरू हो गया।
सीजीएम पीबीएस राजीव पांडेय को ईडी एचआर कारपोरेट आफिस बनाया गया है। इसी तरह सीजीएम माइंस रावघाट अरुण कुमार को ईडी रावघाट बनाया गया है। वहीं, सीजीएम इंचार्ज सिंटरिंग प्लांट अनूप कुमार दत्ता को ईडी वर्क्स बोकारो बनाया गया है। अनूप दत्ता साल 1993 में सेल से जुड़े थे। राउरकेला स्टील प्लांट में लंबी सेवा देने के बाद 2022 में भिलाई स्टील प्लांट आए थे। अब यहां से प्रमोट होकर बोकारो स्टील प्लांट जा रहे हैं।
सेफी और बीएसपी-बीएसएल ओए से बधाई संदेश
सेल के नवनियुक्त ईडी को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, सेफी उपाध्यक्ष व बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय, बीएसएल ओए के अध्यक्ष एके सिंह, बीएसपी ओए महासचिव अंकुर मिश्र, कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू ने सभी को बधाई प्रेषित किया है।
भिलाई स्टील प्लांट से ये बैठे थे इंटरव्यू में
सेल भिलाई स्टील प्लांट के 16 सीजीएम ने ईडी इंटरव्यू दिया था। सीजीएम रेल मिल तीर्थंकर दस्तीदार, सीजीएम एमआरडी सुशील कुमार, सीजीएम प्रोजेक्ट अनुराग उपाध्यक्ष, भारद्वाज, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू बिजय कुमार बेहरा, सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस तुषार कांत बेहरा, सीजीएम कोक ओवन एंड सीसीडी तुलाराम बेहरा, सीजीएम सिंटरिंग प्लांट अनूप कुमार दत्ता, सीजीएम प्लेट मिल कार्तिकेय बेहरा, सीजीएम एसएमएस 2 एंड आरएमपी एसके घोषाल, सीजीएम पीबीएस राजीव पांडेय, सीजीएम माइंस आरबी गहरवार, सीजीएम इंचार्ज रावघाट अरुण कुमार।












