अज़मत अली, भिलाई। लंबे इंतजार के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) का ईडी इंटरव्यू रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तक इंटरव्यू की प्रक्रिया चली। इसके बाद दोबारा कारपोरेट आफिस में मीटिंग हुई। काफी मंथन के बाद देर शाम को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
सेल में 110 चीफ जनरल मैनेजर-सीजीएम (Chief General Manager-CGM) का ईडी के लिए इंटरव्यू लिया गया था। इनमें से 15 सीजीएम को ईडी बनाया गया है। सोमवार को कार्यपालक निदेशक-ईडी (Executive Director-ED) इंटरव्यू का रिजल्ट जारी होना था। लेकिन किन्हीं कारणों से इंटरव्यू की प्रक्रिया ही रोकी गई थी। मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया गया।
सेल के भिलाई स्टील प्लांट (BSP), बोकारो स्टील प्लांट (BSL), राउरकेला स्टील प्लांट (RSP), दुर्गापुर स्टील प्लांट DSP, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर (ISP), सीएमओ CMO, सेल कारपोरेट आफिस, खदान के 110 सीजीएम (CMO) का इंटरव्यू हुआ। कारपोरेट आफिस से 8 सीजीएम इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हुए थे।
सेफी और बीएसपी-बीएसएल ओए से बधाई संदेश
सेल के नवनियुक्त ईडी को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, सेफी उपाध्यक्ष व बीएसएल आफिसर्स एसाेसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय, बीएसएल ओए के अध्यक्ष एके सिंह, बीएसपी ओए महासचिव अंकुर मिश्र, कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू ने सभी को बधाई प्रेषित किया है।
भिलाई स्टील प्लांट से ये बैठे थे इंटरव्यू में
सेल भिलाई स्टील प्लांट के 16 सीजीएम ने ईडी इंटरव्यू दिया था। सीजीएम रेल मिल तीर्थंकर दस्तीदार, सीजीएम एमआरडी सुशील कुमार, सीजीएम प्रोजेक्ट अनुराग उपाध्यक्ष, भारद्वाज, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू बिजय कुमार बेहरा, सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस तुषार कांत बेहरा, सीजीएम कोक ओवन एंड सीसीडी तुलाराम बेहरा, सीजीएम सिंटरिंग प्लांट अनूप कुमार दत्ता, सीजीएम प्लेट मिल कार्तिकेय बेहरा, सीजीएम एसएमएस 2 एंड आरएमपी एसके घोषाल, सीजीएम पीबीएस राजीव पांडेय, सीजीएम माइंस आरबी गहरवार, सीजीएम इंचार्ज रावघाट अरुण कुमार।













