Suchnaji

SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.2% मिला, अबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात

SAIL Breaking News: SESBF का लाभांश पिछले साल 8.2% मिला, अबकी सिर्फ 8% तय, NPS में निवेश की आई बात
  • एसईएसबीएफ मद में निवेश के स्थान कार्मिकों के लिए एनपीएस में निवेश का विकल्प बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की अगली बैठक में फैसला होने की उम्मीद।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल इम्प्लाइ सुपर एन्युएशन बेनीफिशिएशन फंड-एसईएसबीएफ (SAIL Employee Superannuation Benefit Fund-SESBF) से बड़ी खबर आ रही है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ा फैसला हो गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें SAIL में पदनाम बदलने के बाद पहली भर्ती जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट पद पर, BSP में 45 नौकरियों की सौगात

एसईएसबीएफ मैनेजिंग ट्रस्टी (SESBF Managing Trustee) की 84वीं बैठक संपन्न हो गई है। इसका लाभांश 8% तय किया गया है। एसएएसबीएफ मैनेजिंग ट्रस्टी की 84वीं बैठक कोलकाता में 15 जुलाई 2024 को संपन्न हुई। इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 में 8% लाभांश सदस्यों को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। विगत वर्ष में यह लाभांश 8.2% की दर से सदस्यों को दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें Latest Vacancy 2024: Indian Army में अफसर बनने का मौका, बिना एग्जाम के सलेक्शन, पढ़ें डिटेल

इस बैठक में मैनेजिंग ट्रस्टी एवम सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने कार्मिकों को अपना अंशदान अपने एनपीएस अकाउंट (NPS Accoun t) में निवेश करने का सुझाव दिया, जिससे अधिक लाभांश प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी एवं कर लाभ प्राप्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा महोत्सव अपडेट: गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में महाप्रभु का राज राजेश्वरी भेष में दर्शन

सेफी चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (President Narendra Kumar Banchhor) ने बताया कि एसईएसबीएफ (SESBF) मद में निवेश के स्थान कार्मिकों के लिए एनपीएस में निवेश का विकल्प बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की अगली बैठक में अनुमोदित हो सकता है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117